Whatsapp पर चैनल कैसे बनाते है ?
Whatsapp में चैनल कैसे बनाते है ? Whatsapp Channel Kaise Banaye व्हाट्सअप को ऑपरेट करने वाली कम्पनी मेटा ने अब साल 2024 में व्हाट्सअप चैनल को लांच कर दिया है . यहा आप अनलिमिटेड लोगो को जोड़ सकते है . अभी इसे शुरू हुए कुछ दिन ही हुए है और मेरी नजर में ऐसे बहुत से चैनल है जिनके फॉलोवर करोडो में हो चुके है .
अब सभी बड़े सोशल मीडिया पर फेमस लोग अपने अपने व्हाट्सअप चैनल बना रहे है और अपने फेन फोल्लोविंग को व्हाट्सअप पर भी जोड़ रहे है . तो अब 100 बातो की एक बात कि Whatsapp Channel Kaise Banaye
कैसे बनाते है व्हाट्सअप पर चैनल ?
व्हाट्सअप पर कोई भी व्यक्ति अपना चैनल बना सकता है और उसे फिर दुसरे सोशल मीडिया अकाउंट पर या फिर व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर कर सकता है .
Whatsapp Channel Banane Ke Liye Steps
- बसे सबसे पहले आप अपने फोन में व्हाट्सअप को खोले .
- इसके बाद आपको निचे Updates के बटन पर टैब करना है . यहा से आपको Status और Find Channel दिखने शुरू हो जायेंगे .
- ऊपर आपको तीन डॉट्स पर टेब करना है , इससे Create Channel का आप्शन दिखाई देगा .
- बस Create Channel पर आप टेब कर दे .
- इसके बाद आपको Create A Channel की स्क्रीन दिखाई देगी और निचे Continue पर आप क्लिक करके आगे बढे .
- अब नयी स्क्रीन आएगी जिसमे तीन बदलाव आपको करने है . पहला चैनल से जुड़ी फोटो लगानी है , दूसरा चैनल का नाम और तीसरा चैनल के बारे में कुछ जानकारी भरनी है कि चैनल किस चीज का है .
- यह तीनो चीजो को भरने के बाद Create Channel के बटन पर क्लिक कर दे .
- इस तरह यह व्हात्सप्प चैनल बन जायेगा .
- इसके बाद आपको इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाना है और इसके लिए आप उसके लिंक को पब्लिक ग्रुप में और सोशल मीडिया वेबसाइट पर शेयर करे .
कैसे देखे व्हाट्सअप पर खुद के चैनल को
यदि आपने अपना Whatsapp par Channel बना लिया है तो इसे देखने के लिए आपको वही Update के Option में जाना होगा . यहा आपके सभी Whatsapp Channel Show हो जायेंगे .
जैसे यहा ऊपर की फोटो में भक्ति गंगा चैनल मेरा है और यहा यह बीच में शो हो रहा है .
व्हाट्सअप चैनल में बदलाव कैसे करे
यदि आपने अपने व्हाट्सअप चैनल में कोई बदलाव करना चाहते है जैसे कि उसका नाम बदलना हो , या फिर चैनल की फोटो डीपी बदलनी हो या फिर उसके डिस्क्रिप्शन में कुछ चेंज करना हो तो निचे वाली स्टेप्स को फॉलो करे .
- सबसे पहले अपने चैनल को खोले और फिर उसके ऊपर जो तीन डॉट्स आ रहे है उस पर टेब करे .
- इसके बाद चैनल इन्फो में जाकर आप जरुरी बदलाव कर सकते है .
व्हाट्सअप चैनल को कैसे शेयर करे ?
सबसे जरुरी बात है कि आपके पब्लिक व्हाट्सअप चैनल को अब आपको ग्रो करवाना है और उसमे आप अनलिमिटेड लोगो को जोड़ सकते है . इसके लिए इसकी अच्छे से आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केटिंग करनी होगी जिससे कि इससे जुड़े लोग इसे Follow कर सकते और इसमे आने वाली अपडेट को देख सके .
इसलिए आपके व्हाट्सअप चैनल के लिंक का बहुत महत्व है .
आइये जानते है कि आपके व्हाट्सअप चैनल का लिंक आप कैसे खोज सकते है और उसे शेयर कर सकते है .
- आप सबसे पहले अपने व्हात्सप्प चैनल को खोले .
- इसके बाद आपको ऊपर लिंक का एक आइकॉन दिखाई देगा , इस पर टैब कर दे .
- अब एक नयी स्क्रीन आएगी जिसमे आपको चैनल का लिंक दिखाई देगा और साथ ही बहुत से आप्शन दिखाई देंगे जिसमे आप लिंक को कॉपी कर सकते है , शेयर कर सकते है . अपने स्टेटस में भी लगा सकते है .
- इसमे लास्ट आप्शन है Share लिंक का . यदि आप इसे क्लिक करेंगे तो आपको सोशल मीडिया वेबसाइट पर भी लिंक शेयर करने की सुविधा प्राप्त हो जाएगी .
चैनल में जोड़ सकते है दुसरे एडमिन
व्हाट्सअप चैनल में यह भी सबसे बड़ा फायदा है कि आप इसमे बहुत से एडमिन लगभग 16 को जोड़ सकते है और वो भी इस चैनल में कुछ शेयर कर सकते है .
इसके लिए निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे ?
- सबसे पहले अपने चैनल को खोले .
- इसके बाद आपको ऊपर तीन दोस्ट्स को खोल कर सेटिंग में जाना है .
- इसके बाद Invite Admin का आप्शन आपको दिखेगा , इससे आप अपने कांटेक्ट लिस्ट में जिन लोगो को Whatspp Channel Admin बनने के लिए Invite कर सकते है . यह इनविटेशन मेसेज उन सभी को व्हाट्सअप मेसेज के में चला जायेगा .
- यदि उनमे से कोई व्यक्ति एडमिन बनने का इच्छुक है तो वो उस लिंक से आपके चैनल का एडमिन बन सकता है .
- इस तरह आपने देखा कि कैसे आप व्हाट्सअप चैनल पर एडमिन को जोड़ सकते है .
व्हाट्सअप चैनल और व्हाट्सअप ग्रुप में अंतर
Whatsapp Channel | Whatsapp Group |
---|---|
इसमे अनलिमिटेड लोगो जुड़ सकते है | इसमे आप एक लिमिट में लोगो को जोड़ सकते है |
कोई भी व्हाट्सअप चैनल को फॉलो कर सकता है | इसमे ग्रुप में आने के लिए एडमिन को परमिशन देनी होती है . |
इसमे सिर्फ एडमिन ही पोस्ट कर सकता है , बाकि फॉलोवर कुछ नही लिख सकते | इसमे ग्रुप का कोई भी सदस्य कमेंट या पोस्ट कर सकता है |
व्हाट्सअप चैनल पर किसी को फॉलो कैसे करे ?
यदि आप किसी व्यक्ति विशेष या किसी संघटन के व्हाट्सअप चैनल को फॉलो करना चाहते है तो आपके पास जो तरीके है .
पहला : - इसमे आपके पास उस व्यक्ति विशेष या उस संघटन के चैनल का लिंक होना चाहिए . इस लिंक पर क्लिक करते ही उनका चैनल खुल जायगा जिसमे ऊपर आपको Follow का बटन दिख जायेगा .
दूसरा :- आप व्हाट्सअप चैनल में जाकर भी उस व्यक्ति विशेष या फिर उस संघटन को Search कर सकते है .
इसके लिए उसका नाम डाले . जैसे मुझे Aaj Tak News के व्हाट्सअप चैनल को फॉलो करना है तो मैं खोजूंगा .
इसके लिए मैं Channel में जाकर Explore पर क्लिक करके Search Box में Aaj लिखते ही Aaj Tak का व्हाट्सअप चैनल आ जायेगा . जिसको मैं फॉलो कर लूँगा .
इस तरह आप अपने पसंदीदा किसी भी Whatsapp Channel ko Search कर सकते है .
व्हाट्सअप चैनल के फायदे
व्हाट्सअप चैनल के बहुत से फायदे होते है क्योकि लगभग हर व्यक्ति Whatsapp App को काम में ले रहा है और दिन में कई बार व्हाट्सअप खोलकर मेसेज पढता रहता है अत: यहा बहुत ज्यादा एक्टिव यूजर होते है .
ऐसे में आप एक चैनल बनाकर अनलिमिटेड लोगो को उसमे जुड़ा सकते है और इतनी पब्लिक के जुड़ने से आपको पोपुलर्टी और पैसा दोनों प्राप्त हो सकता है .
- एक चैनल को चलाने के लिए बहुत से लोगो को एडमिन बना सकते है जिससे की पोस्ट भी ज्यादा होगी और लोग इनगेज भी ज्यादा रहेंगे .
- जितने लोग आपके चैनल में जुड़ना चाहे वो जुड़ सकते है .
- यदि आपके चैनल में मिलियन में फॉलोवर्स है तो फिर आपको कई तरह से पैसे कमाने के अवसर प्राप्त हो सकते है . आप दुसरे चैनल को प्रमोट कर सकते है , आप
- व्हाट्सअप चैनल ग्रो होने पर आप अपने चैनल के फॉलोवर्स को अपने दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जोड़ सकते है जिससे की आपकी कमाई कई गुना बढ़ जाएगी .
व्हाट्सअप चैनल से जुड़े FAQ
प्रश्न 1 क्या व्हाट्सअप चैनल और व्हाट्स ग्रुप एक ही होते है ?
उत्तर : जी नही , दोनों में बहुत अंतर है . ग्रुप में एक लिमिट में व्यक्ति जुड़ सकते है जबकि चैनल में असंख्य . ग्रुप में हर कोई पोस्ट कर सकता है पर चैनल में सिर्फ एडमिन . ग्रुप में पोस्ट करने वाला का पता चल जाता है पर चैनल में नही पता चलता .
प्रश्न 2 व्हाट्सअप में चैनल बनाने के लिए क्या करे ?
उत्तर : व्हाट्सअप में चैनल बनाने के लिए आपको Updates में जाकर तीन डॉट्स पर क्लिक करना है और फिर क्रिएट चैनल को चुनना है .
प्रश्न 3 क्या व्हाट्सअप चैनल से पैसे कमाए जा सकते है ?
उत्तर : जी हां , आप व्हाट्सअप चैनल से बहुत से तरीको से पैसे कमा सकते है , यदि आपका चैनल बड़ा है तो आप इसमे किसी चीज को ब्रांड प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते है . आप इसके द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है या आप किसी अन्य व्हाट्सअप चैनल को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते है .
प्रश्न 4 व्हाट्सअप चैनल को कैसे करे Grow ?
उत्तर इसके लिए आप व्हाट्सअप पर चैनल को शेयर करे , सोशल मीडिया पर इसे शेयर करे .
प्रश्न 5 व्हाट्सअप चैनल पर किसी दुसरे को कैसे एडमिन बनाये ?
उत्तर यदि आपको व्हाट्सअप चैनल पर किसी अन्य को एडमिन बनाना है तो आप Updates में जाकर Channel Setting से यह कर सकते है . आप एक चैनल पर मैक्सिमम 16 लोगो को Invite करने का लिंक भेज सकते है .
प्रश्न 6 व्हाट्सअप चैनल बनाने में कितना समय लगता है ?
उत्तर आप कुछ सेकंड में ही Whatsapp Channel Bana Sakte Hai .
पोस्ट का निष्कर्ष
तो दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल "Whatsapp Channel Kya Hota Hai " में इससे जुडी जानकारी दी और साथ ही बताया कि कैसे आप व्हाट्सअप चैनल को बना सकते है और आगे उसे फेमस कर सकते है . आपके लिए जरुरी एक एक जानकारी जो व्हाट्सअप चैनल से जुडी है , हमने यहा आपको विस्तार से देने की कोशिश की है .
आशा करता हूँ यहा दी गयी जानकारी से आप भी फायदा उठाएंगे और व्हाट्सअप चैनल से पैसे कमाने के मार्ग में आगे बढ़ेंगे .
Post a Comment