WhatsApp में हम कैसे छिपाए किसी के लिए अपना DP (प्रोफाइल फोटो )


हम सभी अपने सोशल मीडिया अकाउंट या व्हाट्सअप में अपनी DP (Display Photo) को सेट करके रखते है . कई बार हम चाहते है कि हमारी कोई विशेष DP किसी व्यक्ति विशेष या कुछ लोगो को नही दिखाई दे . उनके अलावा हम चाहते है कि बाकि लोग उसे देख सके . तो यह काम आप WhatsApp में आसानी से कर सकते है . यह आपको Privacy के सेक्शन में जाकर कुछ सेटिंग में बदलाव करना है . 

Whatsapp Profile Photo kaise Chhipaaye


    तो आइये जानते है कि Whatsapp Me DP को कैसे Hide करे . साथ ही जानेंगे कि यह DP किसके लिए Hide करनी है . 

    ➜ कैसे करे किसी का Whatsapp Status अपने फोन में डाउनलोड 

    कैसे करे अपनी DP को व्हाट्सअप से हाईड ? 

    आप व्हाट्सअप की सेटिंग में जाकर 4 आप्शन से अपनी DP को लोगो से छिपा सकते है . अब यह 4 आप्शन आपको मौका देंगे कि आप किन लोगो को अपनी DP नही दिखाना चाहते है .

    इसके लिए सबसे पहले आप Whatsapp की Setting में जाए . 

    इसके बाद Privacy में . 

    Privacy

    इसमे आपको DP का आप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने से ये निचे वाले 4 आप्शन खुल जायेंगे . फिर आप अपनी जरुरत के हिसाब से कोई आप्शन चुन सकते है . 

    ये चार आप्शन इस तरह से है .

    Hide Kare DP


    • Everyone 
    • My Contacts 
    • My Contacts Except 
    • No Body 

    ➜   किस किस ने देखा आपका व्हात्सप्प स्टेटस ऐसे करे पता


    Everyone


    यदि आपने यह चुन लिया " Everyone " तो हर कोई आपकी DP को Whatsapp पर देख सकता है . चाहे वो आपकी कांटेक्ट लिस्ट में हो या ना हो .

    My Contacts 


    इसमे आपकी Whatsapp DP को सिर्फ वो ही लोग देख सकते है जो आपके कांटेक्ट लिस्ट में सेव है . 

    My Contacts Except 


    My Contacts Except में आप अपने कांटेक्ट में सेव लोगो में से भी कुछ लोगो को चुन सकते है जिन्हें आप अपनी Whatsapp DP नही दिखाना चाहते है . इस पर जब क्लिक करेंगे तो आपकी पूरी कांटेक्ट लिस्ट आ जाएगी . जिन व्यक्तियों को आपने चुन लिया वो फिर आपकी DP नही देख पाएंगे . 

    No Body 


    यदि आपने यह आप्शन चुन लिया तो  फिर सभी व्यक्ति आपकी DP नही देख पाएंगे . इस आप्शन का प्रयोग तब ही करे जब आप किसी को अपनी DP नही दिखाना चाहे . 

    क्या होता है व्हात्ससप्प स्टार मेसेज और इसके फायदे क्या है

    ➜ कैसे बदलें व्हाट्सऐप अकाउंट का सिम नंबर?


    Whatsapp DP से जुड़े प्रश्न उत्तर 


    प्रश्न 1 : क्या होती है WhatsApp DP ? 

    उत्तर 1 : हमारे व्हाट्सअप अकाउंट में जो Display फोटो हम लगा कर रखते है उसे WhatsApp Dp कहा जाता है . यह फोटो हमारी खुद की या फिर कोई मेसेज या भगवान की हम चुनते है . 

     प्रश्न 2 : My Contact Except आप्शन क्या है 

    उत्तर 2 : इस आप्शन का चुनाव करने से आपके कांटेक्ट लिस्ट के वो लोग आप चुन सकते है जिसको आप अपनी DP नही दिखाना चाहते है . 

     प्रश्न 3 : मैं किसी को भी अपनी WhatsApp DP नही दिखाना चाहता हूँ , मैं इसके लिया क्या करू ? 

    उत्तर 3 : इसके लिए आप फिर Setting -> Privacy -> DP -> nobody को चुन ले . 

     प्रश्न 4 : DP क्या होती है ? 

    उत्तर 4 :  सोशल मीडिया में DP का अर्थ है Display Photo . इसके द्वारा आप अपने अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को लगाते है . 

     

    Conclusion (निष्कर्ष )

    तो दोस्तों व्हाट्सअप आपकी प्राइवेसी का विशेष ध्यान रखता है और आपको पॉवर देता है कि आप किन लोगो को अपनी Profile Picture दिखाना चाहते है और किन लोगो को नही . इसके लिए आप WhatsApp के Privacy Section में जाकर Profile Picture की setting को बदल सकते है . 

    आप चाहे तो हर किसी के लिए या हर किसी के लिए नही प्रोफाइल पिक्चर को चुन सकते है . 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post