Genyoutube Website क्या है और क्या काम करती है  

What is GenYoutube Website and Its uses . हम सभी सोशल मीडिया पर बहुत से विडियो देखते है चाहे वो इन्स्टाग्राम पर रील्स हो या फिर यूट्यूब पर शोर्ट या लॉन्ग विडियो . कई बार हमें जरुरत होती है कि हम उस विडियो को डाउनलोड करके उसे आगे किसी को शेयर करे ऐसे में यदि आप किसी यूट्यूब विडियो को डाउनलोड करने की सोच रहे है तो उसमे आपकी हेल्प गेनयूट्यूब वेबसाइट करती है .


सबसे खास बात है कि आप अपनी मर्जी का फॉर्मेट और इसकी साइज़ खुद चुन सकते है , यदि कम डेटा में आपको विडियो चाहिए तो यह वेबसाइट वो भी आपके लिए कर देती है . 

तो इस आर्टिकल में जानेंगे कि गेनयूट्यूब वेबसाइट क्या है और कैसे काम करती है और आपको इससे क्या फायदा होता है . (Genyoutube Website Ki Hindi Jankari )


गेनयूट्यूब वेबसाइट क्यों है पोपुलर   

How to Download Youtube Video  यह वेबसाइट आपको आपके चुने गये यूट्यूब  विडियो को डाउनलोड करने में मदद करती है जिसे फिर आप ऑफलाइन भी कितनी बार भी देख सकते है और आगे शेयर कर सकते है .

बस आपको इसके लिए उस यूट्यूब विडियो की लिंक को कॉपी करना होता है . इससे विडियो फ़ास्ट डाउनलोड होता है , इसका नाम याद रखना सरल है . इससे आपको ट्रेंडिंग विडियो का भी पता चलता है . आप केटेगरी वाइज भी विडियो खोज सकते है और भी बहुत से फायदे है इसके . 

गेनयूट्यूब से कैसे यूट्यूब विडियो करे डाउनलोड 

सबसे पहले आप उस यूट्यूब विडियो को खोले और उसका लिंक कॉपी करे .

Youtube video Copy link


उसके बाद इस वेबसाइट को खोले https://www.genyt.net , यहा आपको लिंक पेस्ट करने का आप्शन दिखाई देगा .

बस इस जगह पर कॉपी किये गये लिंक को पेस्ट कर दे . 

Get Video Links

different video resolution

यहा आपको 144 से लेकर 4k तक के Video डाउनलोड करने के आप्शन मिल जायेंगे . आप छोटी साइज़ और बड़ी साइज़ दोनों के विडियो डाउनलोड कर सकते है . 

इसके अलावा यह खुद भी Trending Video को suggest करता है और उसका Download Link बना के देता है .

ट्रेंडिंग विडियो उसे कहते है कि जो इस समय लोगो के द्वारा बहुत ज्यादा देखे जा रहे है और शानदार होते है . इससे आपको पता चल जाता है कि इस समय कौनसा विडियो सुपर हीट है और आप भी उसे देख सकते है . 

गेनयूट्यूब की क्या विशेषताए है ? 

 
गेनयूट्यूब वेबसाइट बहुत मामले में प्रसिद्ध है 
  • ऑडियो फाइल डाउनलोड   : आप इसके द्वारा किसी भी विडियो का ऑडियो SD या HD दोनों फॉर्मेट में निकाल सकते है .  
  • विडियो  फाइल डाउनलोड   : यदि आप ऑडियो के साथ पूरा विडियो लेना चाहते है तो भी गेन यूट्यूब वेबसाइट आपकी पूरी मदद करती है . आप 144P से लेकर 4K के हाई क्वालिटी विडियो तक डाउनलोड कर सकते है . 
  • यह वेबसाइट आपको 55 फॉर्मेट से ज्यादा में विडियो उपलब्द कराती है इसमे 3GP, mp4, Mp3, webm आदि फॉर्मेट शामिल है . 
  • आप इस वेबसाइट के द्वारा एक ही बार में एक से ज्यादा विडियो डाउनलोड कर सकते है . 
  • इस वेबसाइट में आप ऑनलाइन भी विडियो को व्यू कर सकते है . 
  • विडियो से पहले आप हर फॉर्मेट में विडियो देख सकते है और फिर डाउनलोड को चुन सकते है कि आपके लिए कौनसा डेटा सेवर आप्शन है . 
  • यह वेबसाइट की सबसे अच्छी बात है कि यह आपको हर फॉर्मेट और आकार के विडियो की साइज़ बता देती है जिससे की आपको पहले ही पता चल जाता है कि कौनसा विडियो कितनी साइज़ का है . 

गेनयूट्यूब की तरह दूसरी वेबसाइट (अल्टरनेटिव)

आप यदि Gen Youtube Website के Alternatives वेबसाइट खोज रहे है तो इस तरह की बहुत सी वेबसाइट आपको दिख जाएगी जैसे की 

  • KeepVid 
  • Savefrom.net
  • Y2mate
  • Dirpy
  • Acethinker 
  • SSYouTube
  • downloaderto.com

गेनयूट्यूब किस केटेगरी में विडियो डाउनलोड करवाता है 

  • Education
  • Autos & Vehicles
  • ComedyEducation
  • Entertainment
  • Film & Animation
  • Gaming
  • Howto & Style
  • Music
  • News & Politics
  • Nonprofits & Activism
  • People & Blogs
  • Pets & Animals
  • Science & Technology
  • SportsTravel 
  •  Events

गेनयूट्यूब वेबसाइट ने बदला अपना नाम 


साल 2024 में इस वेबसाइट ने अपना नाम और अपना URL दोनों बदल लिया है अब यह गेन यूट्यूब के नाम से नही बल्कि गेनवाईटी (GenYT) नाम से जानी जाती है . यह नाम क्यों बदला है इसका हमें नही पता है . पर अब इससे इसका नाम शोर्ट फॉर्म में हो गया है .

URL link :- https://www.genyt.net


गेनयूट्यूब से जुड़े प्रश्न उत्तर 


प्रश्न : Gen Youtube से विडियो डाउनलोड करने का क्या चार्ज लगता है ?

उत्तर : Gen Youtube से विडियो डाउनलोड करना बिलकुल फ्री है और इसमे कोई चार्ज नही लगता है .

प्रश्न : GenYoutube की क्या कोई ऐप है ? 

उत्तर :  जी हां , Gen Youtube की आप एंड्राइड ऐप को भी डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर सकते है , इसके लिए आप गूगल में लिखे Gen Youtube Android Apk Free Download . और फिर सर्च करे , आपको डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट मिल जाएगी . 

प्रश्न : क्या youtube विडियो डाउनलोड करना Illegal है  ? 

उत्तर :  जी हां  दोस्तों आप बिना किसी क्रिएटर के परमिशन के यदि विडियो डाउनलोड करके उसका मिस यूज़ करते है या फिर उसकी मेहनत को ख़राब करते है तो यह Illegal है , आप कॉपी राईट केस में फंस सकते है . अत: सिर्फ आप एजुकेशन और खुद के लिए ही विडियो डाउनलोड करे और कॉपीराईट नियमो का पालन करे . 

प्रश्न : क्या गेन यूट्यूब से मैं कोई ऑडियो भी डाउनलोड कर सकता हूँ 

उत्तर :  जी हां  यदि आप किसी विडियो का सिर्फ ऑडियो पार्ट डाउनलोड करना चाहे तो आप गेन यूट्यूब वेबसाइट से वो भी आसानी से कर सकते है . 

प्रश्न : गेन यूट्यूब का नया नाम साल 2024 में क्या है ? 

उत्तर :  इसका नया नाम साल 2024 में है गेनवाईटी . अब यूआरएल में नाम पहले से छोटा हो गया है . 

Conclusion (निष्कर्ष )

कैसे करे अपनी इच्छित क्वालिटी में यूट्यूब विडियो डाउनलोड , इसके लिए हमने आपको लिए यह पोस्ट लिखी है . ध्यान रखे कि youtube video डाउनलोड करके आप किसी भी तरह क्रिएटर को नुकसान नही पहुंचाए , सिर्फ इसका पर्सनल use करे और कॉपीराइट नियमो का पालन करे . 

यहा हमने आपके कई सवालो के जवाब दिए है जैसे - गेनयूट्यूब वेबसाइट क्या है और इसके क्या फायदे है . 

कैसे आप यूट्यूब के विडियो इससे डाउनलोड करवा सकते है . गेनयूट्यूब वेबसाइट की मुख्य बातें और विशेषता क्या है आदि . 



Post a Comment

Previous Post Next Post