Image की अलग अलग फॉर्मेट in Hindi || JPG , PNG, GIF , Bitmap , AI

Different Image Format in Hindi  जितनी भी आप फोटो देखते है उनके अलग अलग प्रकार और फॉर्मेट होते है . कोई JPG तो कोई PNG , GIF , WebP , TIFF , AI होती है . इन सभी IMAGE File Format  में अलग अलग प्रकार होते है और सभी फॉर्मेट के साइज़ और क्वालिटी को लेकर अपने अपने फायदे और नुकसान भी है . साथ ही अलग अलग प्लेटफार्म पर कुछ बहुत उपयोगी तो कुछ नुकसानदायक फॉर्मेट होते है .

    इमेज की अलग अलग फॉर्मेट


    यहा हम आपको विस्तार से फोटो के हर एक फॉर्मेट के बारे में बताएँगे और साथ ही आपको उनके गुण और अवगुणों का भी परिचय करवाएंगे . कुछ इमेज फॉर्मेट के नाम तो आपने सुन रखे होंगे जैसे jpg , png , gif , bmp आदि . 


    फोटो के अलग अलग फॉर्मेट कौनसे है ? 


    Alag Alag Image Format and Extension क्या आप जानते है कि इमेज की एक ही नही बल्कि कई तरह के फॉर्मेट होते है . मुख्य रूप से तो फोटो का फॉर्मेट जेपीजी , पीएनजी और जिफ ही होता है .

    • JPG -  .jpg
    • PNG-  .png
    • GIF - .gif
    • TIFF . tiff
    • PDF - .pdf
    • BMP - .bmp
    • RAW - .raw
    • AI - .ai

    What is JPG Format in Hindi 


    यदि फोटो के सबसे फेमस फॉर्मेट की बात की जाए तो उसमे JPG या JPEG format का नाम पहले नंबर पर आता है . यह लगभग सभी कैमरे से खिची गयी फोटो का ही फॉर्मेट है . जब आप कैमरे से फोटो क्लिक करते है तो वो पहले RAW और फिर JPG फॉर्मेट में सेव हो जाती है .

    इसकी सबसे ख़ास बात यह है कि यह फोटो की क्वालिटी और साइज़ को बैलेंस रखता है . यह 10 गुणा तक फोटो की साइज़ को कम कर देता है और वही क्वालिटी रखता है . 

    मान लीजिये कोई फोटो 20 MB की है और उसका फॉर्मेट दूसरा है , यदि आप इसे JPG फॉर्मेट में सेव करते है तो यह उसकी साइज़ को 10 गुना कम कर देगा और उसे 2 MB तक बना देगा . 


    JPG की फुल फॉर्म है - जाॅइंट फोटोग्रेफिक एक्सपर्ट्स ग्रुप (Joint Photographic Experts Group)



    What is PNG  Format in Hindi 


    PNG Format सबसे प्रसिद्ध इमेज फॉर्मेट है जब आपको पिक्चर का बैकग्राउंड नही रखना हो . इस तरह के फॉर्मेट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह फॉर्मेट कभी भी अपनी क्वालिटी को डाउन नही होने देता है . आप चाहे किसी भी फॉर्मेट में से पीएनजी फॉर्मेट में कन्वर्ट करे , यह क्वालिटी को मेन्टेन रखता है .

    PNG की फुल फॉर्म है - पोर्ग्रुटेबल नेटवर्क ग्राफ़िक्स  (Portable Network Graphics )




    What is GIF Format in Hindi 


    GIF फॉर्मेट एक छोटा एनीमेशन इमेज होती है जिसमे लूप चल सकता है . बिटमैप इमेज और GIF का अविष्कार अमेरिकन स्टीव विलहाइट ने किया था . इस फॉर्मेट में भी आप किसी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते है . PNG फॉर्मेट की तुलना में इसकी साइज़ थोड़ी छोटी होती है .

    इसे शोर्ट विडियो फॉर्मेट भी कहा जाता है क्योकि इसमे कुछ सेकंड के एनीमेशन विडियो टाइप फोटो बन जाती है 

    GIF की फुल फॉर्म है - ग्राफिक्स इंटरचेंज फॉर्मेट  ( Graphics Interchange Format)



    What is TIFF Format in Hindi 

    TIFF की फुल फॉर्म होती है टैग इमेज फाइल फॉर्मेट .यह ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर और फोटोग्राफरो की पसंद होती है . यह कह सकते है कि इसकी क्वालिटी सबसे बेहतर होती है . इसका उपयोग डेस्कटॉप पब्लिकेशन और हाई क्वालिटी इमेज में किया जाता है .

    इसे कभी वेब पेज पर काम ना ले क्योकि यह वेब पेज के लोड होने की स्पीड कम कर देगा पर जब प्रिंटिंग की बात आये तो हमेशा इसी TIFF Format की फोटो को काम में लेना चाहिए .

    TIFF की फुल फॉर्म है -टैग इमेज फाइल फॉर्मेट  ( Tag Image File Format)

    What is Raw Format in Hindi 

    Raw का मतलब ही होता है बिखरा हुआ और कच्चा डाटा . जब हम कैमरे से फोटो क्लिक करते है तो पहले वो उसे RAW फॉर्मेट में ही कैपचर करता है और उसके बाद उसे JPG फॉर्मेट में सेव करता है . RAW Format में इमेज की साइज़ बहुत बड़ी होती है जबकि फिर इसे कैमरा JPG में बदलता है तो कॉम्प्रेस करके कम साइज़ में बना देता है .

    जैसे कोई फोटो 20 MB की रॉ फॉर्मेट में है तो jpg फॉर्मेट में वो सिर्फ 3 MB की रह जाएगी .

    RAW फॉर्मेट का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इसे हर किसी फोटो व्यूअर सॉफ्टवेयर में नही चलाया जा सकता है , साथ ही इसे वेबसाइट पर भी काम में नही लिया जा सकता है . इसका कारण इसकी बहुत ही ज्यादा साइज़ का होना है . 


    What is PDF Format in Hindi 


    1990 के साल में Adobe कंपनी ने पीडीऍफ़ बनाना शुरू किया था . इसका प्रयोग डिजिटल डॉक्यूमेंट बनाने में किया जाने लगा जो हर तरह के सिस्टम पर एक समान अपना रूप दिखाता था . इसकी फुल फॉर्म Portable Document Format है .

    TIFF की फुल फॉर्म है -पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट  ( Portable Document Format)

    What is AI  Format in Hindi 


    AI फॉर्मेट अभी लेटेस्ट फोटो फॉर्मेट है जिसकी फुल फॉर्म होती है - Adobe Illustrator . इसमे वेक्टर फोटो बनती है . इसे भी हर वेब ब्राउज़र में नही खोला जा सकता है और ना ही इसे हर फोटो व्यूअर में देखा जा सकता है . 

    AI की फुल फॉर्म है -एडोब इल्लुस्त्रेटर   ( Adobe Illustrator)

    What is webP फॉर्मेट  

    यह अगली पीढ़ी की इमेज फॉर्मेट है जिसका उपयोग आजकल बहुत सी वेबसाइट कर रही है . यह बहुत ही कम साइज़ की फोटो होती है और इससे वेबसाइट की स्पीड भी फ़ास्ट हो जाती है .

    आपने देखा होगा जब आप कोई फोटो गूगल से डाउनलोड करना चाहते है तो वो डाउनलोड करते समय .WebP फॉर्मेट में दिखाई जाती है .

    इस फॉर्मेट के प्रसिद्ध होने का कारण यह है कि इसमे फोटो की क्वालिटी भी नही गिरती है और उसकी साइज़ भी छोटी और कॉम्प्रेस रहती है . यह ऑनलाइन फोटो की साइज़ को कम करने का प्रकार है .  

    WebP की फुल फॉर्म है -वेब फोटो  ( Web Photo )

    What is BMP फॉर्मेट  

    इस BMP फॉर्मेट का निर्माण माइक्रोसॉफ्ट ने किया था . यह भी TIFF फॉर्मेट की तरह बड़ी साइज़ की फोटो होती है . BMP की फुल फॉर्म है BITMAP . यह डिजिटल छवियो को संगृहीत करने का कार्य करती है . 

    What is EPS फॉर्मेट    


    यह इमेज फॉर्मेट का बहुत ही हाई क्वालिटी प्रकार है . इस फॉर्मेट में यह फोटो को वेक्टर फॉर्मेट में सेव करके रखता है और जब आपको इस फॉर्मेट की प्रिंटिंग करवानी होती है तो बहुत ही क्वालिटी की प्रिंटिंग कर सकता है .

    EPS की फुल फॉर्म होती है - Encapsulated Postscript

     

    What is SVG Image Format 

    SVG फाइल वेक्टर फोटो होती है . यह आइकॉन , ग्राफ , लोगो और इल्लूस्ट्रेट फोटो के लिए बेस्ट मानी जाती है . ऐसी फाइल को आप CSS की मदद से डायरेक्ट भी कॉड के द्वारा वेबपेज में डाल सकते है . 

    SVG की फुल फॉर्म है -स्केलेबल वेक्टर फाइल  ( Scalable Vector Photo File )

    '



    Vector Image क्या होती है ? 

    वेक्टर इमेज बहुत ही क्वालिटी की इमेज होती है . इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप कितना भी ज़ूम करे या फिर उसे छोटा करे , ये फॉर्मेट कभी भी अपनी फोटो की क्वालिटी को डाउन नही होने देता है .

    यह इमेज गणितीय नियमो के द्वारा बनाई जाती है जिसमे 2D और 3D आयामों को काम में लेकर विक्टर ग्राफ़िक को तैयार किया जाता है .  इसमे फोटो को Resize करने पर भी Quality Down नही होती है . 

    Vector Image Category के कुछ उदाहरण है - SVG, EPS, AI, and PDF


    Image की रास्टर केटेगरी क्या होती है ? 

    ज्यादातर वेब फोटो रास्टर केटेगरी की होती है जिसमे हर पिक्सेल का एक निश्चित कलर , पोजीशन और अनुपात होता है . ऐसी फोटो को जब आप रिसाइज़ करते है तो यह स्टेटिक होने के कारण अपना उतना अच्छा प्रभाव नही दे पाती है और फट जाती है . इसमे मुख्य रूप से JPG , PNG और GIF इमेज फॉर्मेट आता है .

    जबकि Raster Category से Opposite होता है Vector केटेगरी . 

    FAQ - Image Format 


    प्रश्न : सबसे ज्यादा क्वालिटी की फोटो किस फॉर्मेट की होती है ?

    उत्तर : सबसे ज्यादा क्वालिटी की फोटो RAW फॉर्मेट की होती है . इसकी साइज़ भी सबसे बड़ी होती है . यह कैमरे से खिची गयी रफ्फ फोटो होती है जो कम्प्रेस के बाद दुसरे फॉर्मेट में बदल जाती है . 

    प्रश्न : कौनसे इमेज फॉर्मेट Transparency को सपोर्ट करते है   ?

    उत्तर :  Transparency को सपोर्ट करने वाले PNG , GIF , SVG , PSD पर WebP है . 

    प्रश्न : Webp और JPG में वेबसाइट के लिए कौनसा बेस्ट है ? 

    उत्तर : WebP Image Format JPG की तुलना में 30% तक फाइल साइज़ को उसी क्वालिटी में रखते हुए कम कर देती है अत: वेबसाइट पर काम में आने वाली इमेजेज में सबसे बेस्ट WebP ही है क्योकि यह वेबसाइट को फ़ास्ट लोड करने में मदद करती है . साथ ही इन्हे डाउनलोड भी करना थोडा कठिन होता है . 

    प्रश्न : कौनसे इमेज फॉर्मेट Transparency को सपोर्ट करते है   ?

    उत्तर :  Transparency को सपोर्ट करने वाले PNG , GIF , SVG , PSD पर WebP है . 

    प्रश्न : Lossless कम्प्रेशन किसे कहते है ? 

    उत्तर :  इमेज का वो कम्प्रेशन जिसमे वो अपनी क्वालिटी को ना खोये उसे ही Lossless कम्प्रेशन कहते है . 

    प्रश्न : दुनिया में सबसे ज्यादा किस फॉर्मेट की फोटो को काम में लिया जाता है ? 

    उत्तर :  दुनिया में सबसे ज्यादा PNG , JPG और SVG फोटो को काम में लिया जाता है . 

    प्रश्न : RAW फॉर्मेट में फोटो की साइज़ इतनी बड़ी क्यों होती है ? 

    उत्तर : RAW फॉर्मेट में एक सिंगल फोटो के लिए एक कलर चैनल के लिए 16300 shades दिए जाते है जबकि JPG में यह सिर्फ 256 है . अत: Raw Format में इमेज की साइज़ बड़ी होती है . 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    तो दोस्तों आपने जाना कि Image के बहुत से Format होते है और सब फॉर्मेट एक दुसरे से अलग होते है और उनकी अपनी अपनी विशेषता होती है . यहा हमने आपको विस्तार से एक एक Photo Format की जानकारी विस्तार से दी है . आशा करता हूँ कि आपको दी गयी जानकारी से बहुत फायदा हुआ होगा और आप समझ गये होंगे (Different Image Format in Hindi )

    ऐसी ही टेक्निकल पोस्ट के लिए आप समय समय पर हमारी वेबसाइट पर आया करे और ज्ञान के पिटारे से कुछ ज्ञान के मोटी ले जाया करे . 


    Post a Comment

    Previous Post Next Post