फोन में कोई एप्प कैसे हाइड करे ?   

App hide kaise kare mobile mein हम सभी के पास अच्छे वाले स्मार्टफोन होते है जिसमे हम कई फ्री और पेड एप्प को इनस्टॉल रखते है . ये एप्प हमारे इंटरेस्ट से जुडी होती है . कुछ ऐसी एप्प भी होती है जो हम प्राइवेट रखना चाहते है और दुसरे लोगो की नजर से दूर रखना चाहते है . घर में कई बार हमसे बड़े हमारा फोन ले लेते है और ऐसे में हम चाहते है कि वो एप्प नही दिखाई दे ना ही उसको कोई नोटीफिकेशन आये . 

    बहुत से बच्चो को गेम की एप्प अपने पेरेंट्स से छिपानी होती है और बहुत से से एडल्ट को कुछ सेंसेशनल एप्प को छिपाना होता है अत: किस तरह से वे इन एप्प को हाइड कर सकते है . यह पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है जिसका नाम है - Smartphone Me App Ko Kaise Chupaye

    कैसे Hide करे App को फोन में

    Whatsapp पर चैनल कैसे बनाते है ? क्या है व्हाट्सअप चैनल ,सम्पूर्ण जानकारी

    मोबाइल सेटिंग में जाकर 

    बहुत सारे मोबाइल के एंड्राइड सेटिंग में आटोमेटिक आपको Hide App करने का आप्शन मिल जाता है . यदि आपके फोन की सेटिंग में भी एप्प को हाइड करने वाला आप्शन है तो आप उससे भी अपनी पसंद की एप्लीकेशन को Hide कर सकते है .

    इसके लिए निचे वाली स्टेप्स को फॉलो करे . 

    • सबसे पहले चेक करे की आपके फोन की सेटिंग में Hide App का आप्शन है तब ही यह काम होगा . अन्यथा फिर आपको थर्ड पार्टी एप्प डाउनलोड करनी पड़ेगी . 
    • Phone सेटिंग में Hidden App आप्शन को खोजे . 
    • फिर इस पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपको सभी App Ascending Order में दिखाना शुरू कर देगा . 

    • इसके बाद आप जिसको Hide करना चाहे उस पर टैब कर दे . 

    विशेष नोट :- कई फोन में आप सेटिंग के Search box में Hide लिखेंगे तो यह फंक्शन आपको दिख जायेगा जिसका नाम है Hidden Apps

    Hidden Apps

    तो कई जगह यह आपको Setting में Hide Apps on Home and Apps Screen में दिखाई देगा .

    Hidden Apps


    Apex launcher से करे App Hide 

    दोस्तों इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से एक एप्प को डाउनलोड करना है जिसका नाम है - Apex Launcher

    यह एक एंड्राइड लोंचर है जो डिफ़ॉल्ट सेट करने पर आपके अनुसार आपके फोन में एप्प को हाइड कर सकता है 

    • सबसे पहले Google Play Store से Apex Launcher को इनस्टॉल कर ले . 
    • इसके बाद इसे ओपन करके इसे सभी जरुरी परमिशन को दे दे . 
    • ध्यान रखे कि इसे ही आपको अब Default launcher बनाना है . 
    • इसके बाद जब ऊपर वाले सारे काम हो जाये तो आपको होम स्क्रीन पर लॉन्ग प्रेस करना है . 
      अप्प लांचर

    • इससे की फोटो के अनुसार कुछ आप्शन आपको दिखाई देंगे. इसमे देखे आपको Hidden Apps का आप्शन निचे दिखाई देगा . 
    • बस आपको इस पर टैब करना है 
    • इसके बाद सारे एप्प दिखाई देने लग जायेंगे , इसके बाद उस एप्प पर क्लिक करे जिसे आप Hide रखना चाहते है . 

    इस तरह से आप Apex Launcher App के द्वारा Apps को Hide कर सकते है .


    Nova  launcher से करे App Hide 

    नोवा लांचर से भी आप एप्प को Hide कर सकते है , इसके लिए भी यही काम आपको करना है .

    सबसे पहले Nova Launcher को Download और इनस्टॉल कर ले . 

    इसके बाद इसे डिफ़ॉल्ट सेट करके जरुरी परमिशन दे दे. 

    इसके बाद इसे स्टार्ट करे और आपको App Drawer में जाना है और फिर आपको Hide Apps का आप्शन दिखाई दे जायेगा . 

    Nova Launcher


    App Drawer -> Hide Apps


    App Hide से जुड़े जरुरी प्रश्न उत्तर 

    प्रश्न 1 App Hide करना क्या होता है ?  

    उत्तर : App Hide करना अर्थात वो एप्प जो वास्तव में आपके फोन में इनस्टॉल है पर आप उसे Home या दूसरी फोन स्क्रीन पर किसी अन्य को दिखाना नही चाहते है . 

    प्रश्न 2 कुछ ऐसे Launcher जो App को Hide कर दे . 

    उत्तर :ऐसे लांचर का नाम है - Nova और Apex Launcher 

    प्रश्न 3 क्या मेरे फोन में App Hide करने का फंक्शन है ? 

    उत्तर :इसके लिए आपको अपने फोन को चेक करना होगा . इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर App Hide लिखकर सर्च करना होगा . यदि यह फोन में होगा तो आपको दिखा देगा . 

    प्रश्न 4 Hide App कैसे देख सकते है ? 

    उत्तर :- आपने एप्प किस सेटिंग से छिपाई है . यह उसी एप्प से पता चल सकता है कि कैसे आप छिपे हुए एप्प को देख सकते है .  यदि आपने किसी लांचर से एप्प को हाईड किया है तो फिर लांचर में Show Hidden App से आप यह देख पाएंगे . 

    प्रश्न 5 Hide App Trick in Mobile क्या है 

    उत्तर :- वो तरीके जिसके द्वारा आप अपने फोन में प्राइवेट डेटा को छिपा सकते है और हाइड कर सकते है . 


    Vault App से छिपाए  अपनी पसंदीदा एप्प  

    एक बहुत ही अच्छी एप्प है - Vault App जो कि आपके फोन में एक तरह से तिजोरी का कार्य करती है . इसमे आप किसी भी एप्प को पासवर्ड प्रोटेक्टेड बना सकते है और उसे सुरक्षित रख सकते है . इससे आप फोटो ऑडियो ,विडियो भी हाईड कर सकते है . 

    Vault Hide

    • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को खोले और सर्च करे - Vault App 
    • बस इसमे बाद फोटो के अनुसार आइकॉन वाली Vault App आ जाएगी और उसे इनस्टॉल कर ले . 
      vault app

    • इसके बाद आप जब इसे खोलेंगे तब यह आपसे एक पासवर्ड सेट करवाएगा जो इसे बाद में खोलने के काम में आएगा . 
    • इसके बाद जो स्क्रीन आएगी उसमे आपको अलग अलग फोटो , विडियो , एप्प लॉक के आप्शन दिखाई देंगे . 
      अप्प लॉक पासवर्ड

    • आप अपनी इच्छा से उसमे से जो काम में लेना चाहे ले सकते है . 

    इस तरह आपने सीखा की स्मार्टफोन में कैसे आप फोटो , विडियो या फिर किसी एप्प को पासवर्ड प्रोटेक्टेड बना सकते है .


    आर्टिकल का सार 

    तो दोस्तों आपने इस आर्टिकल में जाना कि कैसे आप अपने एंड्राइड फोन में किसी भी एप्प को छिपा सकते है (App Ko Kaise Chhipaye ) जिससे की कोई इसे फोन में होम और दूसरी स्क्रीन में खोज ना सके . इसके लिए बहुत से तरीके हमने बताये कुछ फोन में डिफ़ॉल्ट फंक्शन होते है कुछ में हमें दूसरी एप्प का सहारा लेना पड़ता है .

    यह तरीका सभी स्मार्टफोन में लागू होता है चाहे वो सैमसंग , ओप्पो , वीवो , रियलमी , शायमो कंपनी का हो . आप अपने फोन में अपनी प्राइवेसी के हिसाब से एप्प को हाईड कर सकते है और साथ ही फिर नोटिफिकेशन भी आपको प्राप्त नही होंगे .  





    Post a Comment

    Previous Post Next Post