क्या लैपटॉप में सिम कार्ड लगाया जा सकता है ? 

How to Insert Sim Card In Laptop in Hindi . सिम कार्ड को हम कीपेड फ़ोन या स्मार्टफोन और टेबलेट में आसानी से काम में ले लेते है पर क्या सिम कार्ड को हम कंप्यूटर या लैपटॉप में भी लगा कर सिम कार्ड में मिलने वाली सुविधाओ का लाभ उठा सकते है ? क्या सिम कार्ड में काम में आने वाली GSM और CDMA तकनीक लैपटॉप और कंप्यूटर में भी बनाई गयी है . क्या LAPTOP SIM  का स्लॉट होता है ? क्या हम Laptop में भी Sim Card को डाल कर काम में ले सकते है

    कैसे लगाये लैपटॉप में सिम कार्ड


    तो दोस्तों ऐसे बहुत से सवालो के जवाब लेकर हम यहा आये और जो आपके बहुत से डाउट को क्लियर कर देंगे .

    तो आइये जानते है कि Kya Laptop Me Sim Card Lag Sakti Hai .  Can you put a SIM card in a laptop?

    यहा हम आपको डिटेल में जानकारी देने वाले है जिससे कि आप इससे जुडी हर बात समझ पाए . 

    कंप्यूटर या लैपटॉप को फॉर्मेट कैसे करें 

    क्या मेरे लैपटॉप में सिम कार्ड स्लॉट है ? 

    इसके लिए आप अपने लैपटॉप की कंपनी और मॉडल का नाम गूगल पर लिखकर सर्च करे कि क्या वो Sim Slot Attach है या नही . बहुत से लैपटॉप अब इस समय ऐसे आ रहे है जिसमे आप सिम कार्ड डालने का स्लॉट देख सकते है .

    laptop me sim card slot


    पर पुराने लैपटॉप में ये सिम कार्ड स्लॉट (Sim Card Slot ) नही आते थे .

    Computer में किसी फोल्डर को लॉक कैसे करे ?

    कैसे Sim लैपटॉप में लगाये - How to insert sim card in Laptop 

    सबसे पहले तो आप यह चेक करे कि क्या आपके लैपटॉप में सिम कार्ड स्लॉट है जिसमे आप नैनो सिम को डाल सकते है . यदि " हां " तभी आप निचे दी जाने वाली स्टेप्स को फॉलो करे क्योकि आपके लैपटॉप में सिम कार्ड का स्लॉट है .

    • Step 1 : - सबसे पहले अपने लैपटॉप को पॉवर ऑफ करे . 
    • Step 2 : - इसके बाद सिम कार्ड ट्रे को लैपटॉप से निकाले . 
    • Step 3 : -इसके बाद सिम कार्ड ट्रे में सही तरीके से अपनी सिम कार्ड को लगाये 
    • Step 4 : -इसके बाद सिम कार्ड ट्रे को फिर से लैपटॉप के उसी स्लॉट में सही तरीके से अन्दर डाल दे . 
    • इस तरह आपने लैपटॉप में सही तरीके से सिम को इन्सर्ट कर दिया है . 

    ध्यान रखे - यदि आपके लैपटॉप में सिम कार्ड को काम में लेने के लिए सिम कार्ड स्लॉट पहले से बना है तब ही आप सिम उसमे डायरेक्ट इन्सर्ट कर सकते है . 

    लैपटॉप में मोबाइल डेटा कैसे ले काम में 

    यदि आपको सिम का नेट लैपटॉप में चलाना है तो इसके लिए आप किसी भी डोंगल या फिर अपने फोन का भी प्रयोग कर सकते है .

    लैपटॉप में नेट फोन से कैसे चलाये ? 

    इसके लिए आप अपने फोन की Setting में जाकर Personal Hotspot को शुरू कर दे . इससे फोन की सिम का इन्टरनेट wifi के द्वारा किसी भी डिवाइस में चलाया जा सकता है . 

    अब आपको लैपटॉप के WIFI को खोलना है और अपने  Personal Hotspot के नाम से कनेक्ट करना है . 

    कनेक्ट करते समय यह पासवर्ड मांगेगा जो आपके  Personal Hotspot का ही पासवर्ड होगा . 

    आप यह पासवर्ड डाल देना जिससे वेरिफिकेशन हो जायेगा और फोन का इन्टरनेट आप लैपटॉप में WIFI से चला पाएंगे . 

    डोंगल से नेट लैपटॉप में कैसे चलाये ?

    यदि आपके पास डोंगल है जिसमे सिम इन्सर्ट है . अब आप इस सिम का नेट लैपटॉप में चलाना चाहते है तो आप डोंगल को लैपटॉप में USB PORT के माध्यम से  लगा ले .

    इसके बाद इस Dongal का कनेक्शन लैपटॉप से कर दे और नेट काम में ले सकते है . 

     लैपटॉप में सिम कार्ड स्लॉट नही हो तो कैसे ले सिम कार्ड काम में  ?   

    यदि आपके लैपटॉप में सिम कार्ड इन्सर्ट करने का स्लॉट नही है तो भी आप सिम कार्ड की सुविधा अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में ले सकते है .इसके लिए आपके पास एक दोंगल होना चाहिए जिसमे आप सिम कार्ड को इन्सर्ट करा सके और फिर उसे लैपटॉप के द्वारा USB Port in Hindi के माध्यम से इन्सर्ट करा सके .

    कौनसे लैपटॉप में सिम कार्ड स्लॉट होता है ? 

    दोस्तों इस समय लैपटॉप निर्माण करने वाली कंपनिया सिम कार्ड स्लॉट के साथ ही लैपटॉप को ला रही है जिसमे मुख्य है -

    • HP 
    • Lenova 
    • Samsung 
    • Asus 
    • Dell 
    • Microsoft Surface Pro 7 

    आप जब लैपटॉप ख़रीदे तब भी आप दुकानदार से इसके लिए बात कर सकते है कि क्या आप अपने लैपटॉप में सिम कार्ड को काम में ले सकते है या नही ? आपके इस सवाल पर वो आपको इन कंपनियों के वे ही लैपटॉप दिखायेगा जो सिम कार्ड स्लॉट के साथ आ रहे है . 

    लैपटॉप सिम कार्ड से जुड़े जरुरी प्रश्न उत्तर 


    प्रश्न : क्या हर लैपटॉप में सिम कार्ड को Insert किया जा सकता है ?

    उत्तर : जी नही , जिस लैपटॉप में सिम कार्ड को डाला जा सकता है , उसमे आपको सिम कार्ड स्लॉट मिल जायेगा .

    प्रश्न : क्या लैपटॉप से कालिंग की जा सकती है ? 

    उत्तर : जी हां आप व्हाट्सअप वेब जैसी वेबसाइट से विडियो कालिंग तक लैपटॉप में कर सकते है . 

    प्रश्न : डोंगल क्या होता है ? 

    उत्तर : यह एक एक्सटर्नल छोटा अदेप्टर है जिसमे आप सिम कार्ड लगाकर उसे कंप्यूटर या लैपटॉप से USB PORT के द्वारा जोड़ सकते है  . यह आपको सिम कार्ड का नेट काम में लेने में मदद करता है . 

    प्रश्न : क्या Mobile Data को Laptop में काम में ले सकते है ?

    उत्तर : जी हां आप लैपटॉप में WIFI से , या फिर डोंगल लगाकर सिम का मोबाइल डेटा लैपटॉप में काम में ले सकते है . 

    प्रश्न : Laptop में सिम कार्ड कैसे लगाये ? 

    उत्तर : यदि आपके लैपटॉप में सिम कार्ड का स्लॉट है तो आप उस स्लॉट को खोलकर उसमे दिए गये निर्देश के अनुसार सिम कार्ड लगा सकते है . यहा जरुरी बात है कि आपको सिर्फ सिम कार्ड स्लॉट वाले भाग में ही सिम लगानी है . 

    प्रश्न : किस किस कंपनी के Laptop में सिम कार्ड लगा सकते है ? 

    उत्तर : आप इस समय लगभग सभी कंपनी के लैपटॉप में सिम कार्ड काम में ले सकते है जैसे डैल , लेनोवा , सैमसंग , एचपी आदि . 


    Conclusion (निष्कर्ष )

    तो दोस्तों यहा आपने विस्तार से जाना कि कैसे आप अपने Laptop में SIM CARD लगा कर उस सिम की सेवाए ले सकते है जैसे व्हाट्सअप चला सकते है , नेट सर्फिंग कर सकते है और इन्टरनेट कॉल कर सकते है आदि 

    यदि आपके लैपटॉप में डायरेक्ट सिम कार्ड नही लग रही तो भी बहुत से तरीके है जिससे आप सिम को काम में लेने के लिए लैपटॉप को काम में ले सकते है . जैसे आप वाईफाई से नेट काम में ले सकते है या फिर डोंगल लगाकर भी आप नेट काम में ले सकते है . 


    Post a Comment

    Previous Post Next Post