Phone Ka Lock Kaise Tode ? 

Mobile ka Lock Kaise tode: हम सभी अपने फोन की सेफ्टी के लिए उसमे लॉक लगाकर रखते है चाहे वो पासवर्ड हो या फिर स्क्रीन लॉक . कई बार ऐसा भी होता है कि हम ही अपने फोन की स्क्रीन का पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल जाते है . ऐसे में भी हमें उसे मोबाइल वर्क शॉप पर जाना होता है और उसे सही कराने के या (Mobile Lock Tudwane ) के पैसे देने होते है .

    Kaise Tode Phone ka Lock


    ऐसे में हमारा कितना समय और पैसा ऐसे ही बर्बाद हो जाता है और परेशानी होती है जो अलग है . 

    तो आज हम इस आर्टिकल में यही बताने वाले है कि यदि आपके साथ भी कभी भविष्य में ऐसा हो जाये तो आप कैसे अपने phone का lock खुद ही अनलॉक कर सकते हो . 


    Phone Factory Reset से 

    सबसे सरल तरीका अपने फोन को अनलॉक करने का है कि आप फोन को फैक्ट्री रिसेट कर ले और यह काम फोन के लॉक होने पर भी आसानी से हो सकता है .

    • सबसे पहले अपने Phone को Switch Off कर ले .  
    • इसके बाद अपने फोन को Recovery Mode में लेकर जाए . अलग अलग फोन में यह आप्शन Volume Down + Home बटन को एक साथ दबा कर होता है . आप अपने फ़ोन के ब्रांड नाम और मोडल के नाम से पता कर ले कि कैसे यह हार्ड रिसेट होगा. 
    • इसके बाद आप Factory Reset में जब चले जायेंगे तो आपको बहुत से आप्शन दिखाई देंगे जिसमे आप Volume Up और Volume Down बटन से मूव कर सकते है . 
    • इसमे एक आप्शन आपको मिलेगा Wipe Data/Factory Reset का . इस आप्शन के द्वारा आपका डाटा डिलीट हो जायगा जिसमे स्क्रीन लॉक का डाटा भी शामिल होगा . 
    • इस  Wipe Data/Factory Reset को आप कन्फर्म कर दे और फिर Delete All User Data को भी टैब कर दे .  
      Wipe Data

    • इससे आपके फोन का डेटा उड़ जायेगा और जब फ़ोन फिर से शुरू करोगे तो बिना पासवर्ड के ही यह खुल जायेगा . 


    ADB के द्वारा कैसे  Mobile ka Lock Tode


    ADB का अर्थ है Android Debug Bridge . इस तरीके के लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी . इसके द्वारा लॉक तोड़ने से एक बड़ा नुकसान है कि आपके फोन का सारा डेटा (कांटेक्ट , मेसेज , एप , फोटो विडियो ) सब डिलीट हो जायेंगे .

    dr.fone से हर तरह का फोन लॉक तोड़े 


    •  सबसे पहले कंप्यूटर में dr.fone एप्प को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले . 
    • अब आपको अपने फोन को कंप्यूटर में USB Cable से जोड़ना होगा . उसके बाद Allow USB Debugging को ओन कर दे . 
      allow debugging

    • इसके बाद dr.Phone सॉफ्टवेर को खोले और उसमे Unlock के आप्शन पर क्लिक करना होगा . 
      अनलॉक फोन

    •  इसके बाद Start के बटन पर क्लिक करे
    • आगे के प्रोसेस में एक नयी स्क्रीन आएगी जिसमे वो आपसे Brand , Device name , Device Modal पूछेगा जो आपको अपने फोन का देना है जिसे आप अनलॉक करवाना चाहते है .  
      अनलॉक डिवाइस मोडल नेम

    • इसके बाद आपको डाउनलोड मोड़ में जाना है उसके लिए आपको सबसे पहले फोन को पॉवर ऑफ करना है . फिर Home , Power और Volume Down तीनो बटन को एक साथ कुछ सेकंड के लिए दबाना है .   
    • फिर Volume Up बटन को दबाये और थोड़ी देर बार में आपका फोन का लॉक टूट जायेगा . 


    Find My Device के द्वारा तोड़े फोन का लॉक 

    आप गूगल के शानदार एप्प Find My Device से भी अपने फोन का Lock Tod Sakte Hai . इसके लिए आपको किसी दुसरे फोन या कंप्यूटर की जरुरत पड़ेगी . 

    • सबसे पहले उस दुसरे फोन या कंप्यूटर में अपनी उसी ईमेल आईडी से लॉग इन करे जिस फोन में यह गूगल आईडी लगी हुई है . 
    • फिर इसके बाद आप उस सिस्टम के ब्राउज़र में https://www.google.com/android/find यह लिंक खोले . 
    • इसके बाद इस ईमेलआईडी से लॉग इन हुए सभी डिवाइस यह बता देगा . 
    • इसमे से आपको उस फ़ोन को चुनना है जिसका आप लॉक तोडना चाहते हो . 
    • इसके बाद आप उस पर Erase Device के आप्शन पर क्लिक करे . 
    • इसके बाद यह फोन का लॉक तोड़ देगा . 


    Vivo Mobile का लॉक कैसे तोड़े 

    ➜ यदि आपके पास Vivo का फोन है और आप उसका लॉक तोडना चाहते है तो सबसे पहले आप उस फ़ोन को स्विच ऑफ कर दे .

    ➜ इसके बाद आपको पॉवर बटन और वॉल्यूम अप बटन को एक साथ दबाना है जबकि स्क्रीन पर कुछ संकेत ना आ जाये . जैसे ही फ़ोन वाईब्रेट करे तो आप बटन छोड़ दे . 

    ➜ अब आपको स्क्रीन पर Recovery Mode का आप्शन दिखाई देगा जिसे आप Volume Down से आप Select कर सकते हो . 

    ➜ इसके बाद आप एक नयी स्क्रीन में आ जायेंगे जहा आपको Clear Data को चुनना है और फिर Clear All Data को . 

    ➜ इससे आपके फ़ोन का डाटा जिसमे पैटर्न लॉक या पिन भी है उड़ जायेगा . 

    ➜ इससे फोन का इन्टरनल डेटा उड़ जायेगा और फिर फोन अपने आप जब स्टार्ट होगा तो यह बिलकुल पासवर्ड के बिना ही खुल जायेगा .  इस तरह आप Vivo Phone Ka Lock Tod Sakte Hai . 



    Forgot Pattern Feature से फोन  का Lock kaise tode


    जब आप मोबाइल में अपना पैटर्न लॉक लगाते है तो उस समय वो आपसे बेकअप के लिए आपकी ईमेल आईडी मांगता है जिससे की आप कभी Pattern Lock को भूल जाये तो इस आईडी पर आपको नया पासवर्ड मिल जायेगा .

    इसलिए जब भी आप किसी थर्ड पार्टी एप्प से या फिर फोन की ही सेटिंग से कोई पैटर्न लॉक या पासकार्ड लगवाते है तो कुछ सिक्यूरिटी क्वेश्चन या फिर किसी बेकअप ईमेल आई डी जरुर डाले . 

    इससे यदि कभी आप पैटर्न लॉक भूल भी जाते है तो फिर खुद को वेरीफाई करवाकर उसे खुलवा सकते है . 

    तो मित्रो यहा हमने आपको वो सभी जरुरी तरीके बताये जिसके द्वारा आप मोबाइल के लॉक को तोड़ सकते है . यहा ध्यान रखे कि यह आर्टिकल सिर्फ आपको अपने मोबाइल के साथ ही लॉक तोड़ने के लिए दिया गया है . आप किसी अन्य का मोबाइल लॉक तोड़ने के लिए यह उपाय काम में ना ले , किसी दुसरे के चोरी हुए फोन का इस तरह लॉक तोडना एक कानूनन अपराध है और इसके लिए आपको जेल भी जाना पड़ सकता है . 

    यदि आप अपना पासवर्ड भूल गये है तो फिर से अपनी आईडी पर मंगा  सकते है .
     

    Post a Comment

    Previous Post Next Post