एंड्रॉयड फोन पर कैसे करें Screen Record, जानें ये ट्रिक्स 

Phone me screen recording kaise kare  कई बार हम जो स्क्रीन पर देख रहे होते है उसे रिकॉर्ड करने की जरूरत पड़ जाती है . साथ ही हम चाहते है कि स्क्रीन में जो दिख रहा है , उसकी आवाज भी रिकॉर्ड हो और साथ में हमने यदि फोन के साथ माइक्रोफोन जोड़ रखा है तो उससे भी आवाज को हम रिकॉर्ड कर ले तो यह दोस्तों सब पॉसिबल है .

फ़ोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैसे करे


मान लीजिये आप अपने स्मार्टफोन में कोई गेम खेल रहे है और आप चाहते है कि आपका गेम प्ले विथ साउंड और आपकी भी वौइस् उसमे आ जाये तो आप यह आसानी से अपने फोन के फंक्शन का प्रयोग करके कर सकते है . 

मैं आपको इस आर्टिकल में (Phone Me Screen Recording Kaise Kare ) में विस्तार से स्टेप बाई स्टेप यह पूरा प्रोसेस बताऊंगा जिससे आप किसी भी फ़ोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते है . 

How to record mobile screen video with audio . विडियो भी आएगा , साथ में आवाज भी आएगी . 

एंड्राइड फोन में आसानी से करे किसी भी एप्प को हाइड

    Phone में है क्या स्क्रीन रिकॉर्डिंग   

    बहुत से लोगो को अभी भी नही पता कि स्क्रीन रिकॉर्डिंग किसे कहते है और यह कैसे फोन से हम खुद ही कर सकते है तो दोस्तों पहला काम तो आप ये करे कि सबसे पहले ये चेक करे कि फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग है या नही , यदि आपके फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग का आप्शन है तो आप इसे काम में ले सकते है और फोन में जो स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है उसकी रिकॉर्डिंग देख सकते है . 

    इसके लिए आप नेविगेशन बार में इसे खोज सकते है . यह नेविगेशन बार आपको निचे फोटो के अनुसार दिखाई देगी . 

    नेवीगेशन बार


    यहा आपको बहुत से आप्शन शोर्टकट के रूप में दिखेंगे जैसे WiFi, Bluetooth , FlashLight , Vibration , Location आदि . इसी में से एक होगा Screen Recorder 


     I Phone (आईफोन ) में कैसे करे स्क्रीन रिकॉर्डिंग 

    • सबसे पहले आप आईफ़ोन की सेटिंग में जाये . 
    • इसके बाद स्क्रॉल करके आप Control Center को खोले . 
    • इसके बाद आपको बहुत से आप्शन दिखाई देंगे और फिर  स्क्रॉल करके आप देखेंगे 
      स्क्रीन रिकॉर्डिंग . आपको इसे इनेबल करना है . 
    • इससे यह आईफ़ोन के शोर्ट मेनू में आ जाएगा जो फिर आप जल्द से खोल पाएंगे . 


    One Plus फोन में कैसे करे स्क्रीन रिकॉर्डिंग 

    वन प्लस फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए आपको सबसे पहले फोन के नेवीगेशन बार में जाना है जो कि स्क्रीन के टॉप से फिंगर को निचे करने से आ जायेगा .

    रिकॉर्ड स्क्रीन


    इसके बाद आपको इसके सारे आप्शन को देखना है जिसमे एक होगा स्क्रीन रिकॉर्डिंग का . इसे जैसे ही क्लिक करेंगे यह स्क्रीन पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग (Screen Recording in Hindi ) के आइकॉन ला देगा . इसमे रेड बटन को दबाते ही स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी . 

    देखा आपने कितना सिंपल है वन प्लस फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना . 

     Internet से फ्री कॉल कैसे करें? Free Calling Without Any Sim 


    Screen Recorder से कैसे करे स्क्रीन Recording 

    हो सकता है सभी फोन के स्क्रीन रिकॉर्डर एप्प में कुछ अंतर हो पर लगभग बेसिक वही है .

    • सबसे पहले आप Screen Recorder वाले बटन पर टेब करे  . 
    • टेब करते ही आपको 3,2 , 1 काउंटिंग एक सर्किल में दिखना शुरू हो जाएगी जो प्रतीक है कि अब स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू होने वाली है . 
    • इसके बाद यह स्क्रीन को रिकॉर्ड आवाज के साथ करना शुरू कर देगा . यह छोटा सा आइकॉन आपको स्क्रीन पर दिखता रहेगा और उसमे टाइमिंग चलती रहेगी . 
    • जब आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग को रोकना है तो आप इस आइकॉन पर क्लिक कर दे . 
    • यह तब तक का स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेना और आपके फोन में विडियो गैलरी में स्क्रीन रिकॉर्डिंग फोल्डर में सेव हो जायेगा . 
    • स्क्रीन रिकॉर्ड हो चुकी है , इसका आपको नोटीफिकेशन भी नोटीफिकेशन बार में आ जायेगा . 

    इसके बाद आप इसे देख सकते है .


    Screen Recording की Setting कैसे Change करे 

    आपके फोन में जो App Screen Recording का काम कर रही है , यदि आप उसकी Setting में Change करना चाहते है तो आप यह भी आसानी से कर सकते है . बदलाव जैसे कि विडियो की क्वालिटी कैसे रखनी है , ऑडियो का फॉर्मेट कैसा हो , कितनी देर तक की आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना चाहते है और रिकॉर्ड हुआ विडियो कहाँ सेव हो . 

    इसलिए अब हम आपको बताते है कि Mobile Me Screen Recording Ki Setting Kaise Badale

    स्क्रीन रिकॉर्डिंग की सेटिंग 

    • आप अपने फोन की Setting को खोले . 
    • इसके बाद आप Search Box में लिखे - Screen Recorder 
    • इसके बाद यह आपको Screen Recorder Ki Setting निकाल कर दे देगा . 
    • इसमे पहली सेटिंग है - (क्या आप रिकॉर्डिंग में साउंड को Allow करना चाहते है ) , यदि आप आवाज भी शामिल करना चाहे तो इसे इनेबल कर दे . 
    • इसके बाद दूसरी सेटिंग है कि Video Resolution आप कितना रखना चाहते है - 720 , 480 या 1080P . यदि आप हाई क्वालिटी की स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना चाहे तो Resolution भी बड़ा रखना होगा . 
    • आपको Setting में Mic on करने या ऑफ करने का भी आप्शन मिल सकता है . 



    तो दोस्तों यह हुई कुछ बाते जो स्क्रीन रिकॉर्डिंग की सेटिंग से जुड़ी है .

    ➜ Phone का लॉक तोड़ने के एक से बढ़कर एक तरीके जाने

    Screen Recording से जुड़े प्रश्न उत्तर 


    प्रश्न 1 स्क्रीन रिकॉर्डिंग मैं कैसे करू ?

    उत्तर : यदि आपके पास एंड्राइड स्मार्टफोन है तो आप स्क्रीन के नेविगेशन बार में जाकर आसानी से स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है .

    प्रश्न 2 मैं कितनी बड़ी स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकता हूँ

    उत्तर : यह अलग अलग फोन पर depend करती है , रियलमी फोन में आप 5 GB तक की फाइल तक स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है .

    प्रश्न 3 क्या स्क्रीन रिकॉर्ड के साथ मैं अपना फ्रंट कैमरा काम में लेकर अपना फेस भी रिकॉर्ड कर सकता हूँ

    उत्तर : जी हां आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते हुए अपने फेस को भी फ्रंट कैमरा से रिकॉर्ड कर सकते है .

    प्रश्न 4 स्क्रीन रिकॉर्ड करते समय फ़ोन आ जाये तो ?

    उत्तर स्क्रीन रिकॉर्ड करते समय फ़ोन आने पर रिकॉर्डिंग बंद हो सकती है पर यह सेव हो जाएगी .

    प्रश्न 5 स्क्रीन रिकॉर्डिंग कहाँ सेव होती है ?

    उत्तर स्क्रीन रिकॉर्डिंग स्क्रीन रिकॉर्ड फोल्डर में सेव होती है .

    प्रश्न 6 स्क्रीन रिकॉर्डिंग और स्क्रीन शॉट में क्या फर्क है ?

    उत्तर स्क्रीन रिकॉर्डिंग में विडियो बनता है जबकि स्क्रीन शॉट में स्क्रीन की फोटो ही आती है .

    आर्टिकल का सार 

    तो मित्रो कैसे आप स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है अपने स्मार्टफोन में ? यहा हमने आपको स्टेप बाई स्टेप सारा प्रोसेस बताया है . इससे आप गेम खेलने की या फिर रिएक्शन विडियो बना सकते है . साथ ही हमने आपको बताया कि यदि आप इसने एक्सटर्नल माइक भी काम में लेकर उसकी भी आवाज भी रिकॉर्ड करना चाहते है तो आप यह भी आसानी से कर सकते है .



    Post a Comment

    Previous Post Next Post