स्पेशल कैरक्टर क्या होते है और कैसे हम इन्हे कंप्यूटर लैपटॉप से डॉक्यूमेंट में लिख सकते है ?

Special Characters in Computer in Hindi हम सभी जानते है कि हम कंप्यूटर , लैपटॉप या फिर मोबाइल में टाइप करने के लिए कीबोर्ड काम में लेते है . कीबोर्ड में Keys तो बहुत सी होती है पर उससे भी ज्यादा दुनिया में स्पेशल करैक्टर है .

    special character


    अब सभी स्पेशल करैक्टर कीबोर्ड पर तो आ नही सकते है क्योकि कीबोर्ड की साइज़ भी हमें छोटी रखनी है अत: बहुत ही जरुरी Keys को कीबोर्ड पर उतारा जाता है , बाकि की हमें दूसरी जगह से ही निकालनी पड़ती है . यह दूसरी जगह या तो एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर आपको देते है या फिर आपको ऑनलाइन ही इसे निकालना होता है . 

    यहा हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बता रहे है कि कैसे आप अपने किसी डॉक्यूमेंट में स्पेशल करैक्टर को काम में ले सकते है . 



    MS Word से काम में ले स्पेशल करैक्टर  


    आप एमएस वर्ल्ड से भी स्पेशल करैक्टर काम में ले सकते है .इसके लिए निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे 

    स्टेप 1 : सबसे पहले MS Word डॉक्यूमेंट को खोले .

    स्टेप 2 : इसके बाद आप Insert Tab पर जाये और क्लिक करे . 

    स्टेप 3 : Insert Tab के Ribbon में आपको Symbol का आप्शन दिखाई देगा . इस पर क्लिक करके More Symbol में जाये तो आपको सभी जरुरी Symbol दिखाई देने लग जायेंगे . 

    insert symbol in ms word

    यहा अलग अलग Font और Special Category में आपको हजारो सिंबल मिल जायेंगे . इस तरह आप हजारो सिंबल अपने डॉक्यूमेंट में इन्सर्ट कर सकते है . 

    ऑनलाइन भी मिल सकते है स्पेशल करैक्टर  


    आप चाहे तो Online Special Characters को Print करने के लिए भी वेबसाइट की मदद ले सकते है जहाँ आपको लगभग सभी स्पेशल करैक्टर दिख जायेंगे और आप आसानी से उनको कॉपी कर सकते है . 

    इस वेबसाइट का नाम है - https://coolsymbol.com

    यहा आपको  सभी Emoji ,Cool Symbol , 

    इस वेबसाइट पर आपको हजारो तरीके से अपने नाम और टेक्स्ट लिखने के आप्शन भी मिल जायेंगे . 



    ALT Key की मदद से लिखे स्पेशल करैक्टर  

    इसके लिए आप सबसे पहले अपने कंप्यूटर में MS word खोल ले . 

    इसके बाद आप अपने Keyboard में Num Lock को ओपन कर ले , जिससे की कीबोर्ड पर Num Lock शुरू होने की लाइट शुरू हो जाएगी . 

    अब आप जिस जगह स्पेशल करैक्टर को प्रिंट करवाना चाहते है उस जगह सबसे पहले कर्सर को ले जाये . 

    फिर ALT Key को एक फिंगर से दबा कर रखे , फिर Number Pad में 999 दबा कर ही ALT की को छोड़े . 

    स्क्रीन पर आपको ϧ ऐसा सिंबल दिखाई देगा .

    Method 2 : 

    आप कोई कोड अपने डॉक्यूमेंट में डाल दे . उसके बाद आपको ALT के साथ X Key को दबाना है . 

    जैसे आप लिखे Om (ॐ ) लिखना चाहते है तो इसके लिए आपको MS Word में लिखना होगा - 0950 फिर ALT + X दबाना होगा . इससे  0950 ॐ में बदल जायेगा

    यदि आपको त्रिशूल बनाना है तो इसके लिए Code है - 1F531 और फिर  ALT + X . इससे फिर त्रिशुल 🔱 बन जायेगा . 

    यदि आपको स्वस्तिक (卐) बनाना है तो इसके लिए आपको MS Word में कोड डालना होगा 5350 और फिर आपको Alt X एक साथ दबाना होगा .

    Keyboard पर मिलने वाले स्पेशल करैक्टर 

    कीबोर्ड पर भी बहुत जरुरी स्पेशल करैक्टर आपको दिख जायेंगे जो अल्फाबेट Keys के ऊपर 1 से बैकस्पेस से आपको स्पेशल कीज दिख जाएगी .

    इसमे एक ही की पर दो अक्षर होते है . जब आप बिना शिफ्ट के वो Key Press करेंगे तो आपको निचे वाले अक्षर प्रिंट हो जायेंगे और जब Shift के साथ आप वो Key दबायेंगे तो ऊपर वाले अक्षर प्रिंट होंगे .


    नाम Symbol10 Power नोटिफिकेशन (बाइटस में )
    ~Tildeताइलड 
    `Open Quoteओपन कोट्स
    !Exclamation markएक्‍सक्‍लेमेशन मार्क
    @at symbolऐट सिंबल 
    #Hashहैश 
    $Dollar डॉलर 
    %Percentage परसेंट
    ^Caretकैरेट
    &And Symbolएंड सिम्बल 
    *Asteriskएक्‍टेरिस्‍क
    (Open Round Bracketsखुला छोटा ब्रैकेट 
    )Close Round bracketsबंद छोटा ब्रैकेट 
    -Hypen , Minusघटाव चिन्ह 
    _Underscoreअंडरस्कोर 
    +Plusजोड़ निशान 
    =Equalबराबर निशान 
    {Open curly bracket – ओपन करली ब्रेकेट
    }Close curly Bracket क्लोज करली ब्रेकेट 
    [Open Big  Bracket ओपन बिग ब्रेकेट 
    ]Close Big  Bracket क्लोज बिग ब्रेकेट 
    |Vertical Barवर्टीकल बार 
    /Forward Slash फॉरवर्ड स्लेश 
    ;Semi Colon सेमी कोलन 
    Double Quote डबल कोट  
    <Less thanलेस देन 
    <Less thanलेस देन 
    <Less thanलेस देन 
    <Less thanलेस देन 


    ASCII Code स्पेशल करैक्टर के 


    अब आपको हम वो कोड बता रहे है जिस पर कोई ना कौई स्पेशल करैक्टर Assign है .  जैसे आप निचे की टेबल में देख सकते है . 

    कैसे ले ASCII Code काम में ? 

    सबसे पहले आप MS Word को खोले और फिर Num Lock को शुरू कर दे .

    अब Alt Key के साथ ये Code दबाये जैसे 

    Sign Symbol10 Power नोटिफिकेशन (बाइटस में )

    ALT +1Emoji 

    ALT +2Black Emoji 
    ALT +3Black Heart 
    AALT +65Capital A
    aALT +97Small a 
    ALT +9999Pensil Sign 
    ALT +10050Rangoli 
    ALT +12000ऐट सिंबल 

    यहा हमने आपको कुछ गिने चुने Examples बताये है आप जब ALT Key के साथ जब भी कोई Digits प्रिंट करेंगे तो यह कुछ ना कुछ Symbol आपको दिखा देगा . ध्यान रखे यह प्रिटिंग आपको MS Word में ही करनी है और Num Lock के नंबर बटन से ही करनी है .


    Special Character FAQ 



    प्रश्न 1 Special Characters किसे कहते है ? 

    उत्तर : ऐसे करैक्टर जो ना तो नंबर होते है और ना ही अल्फाबेट होते है , ऐसे करैक्टर को हम स्पेशल करैक्टर कहते है जैसे की #,$,%,^,&,*,(,@,{,},:,;, आदि 

    प्रश्न 2 Shift Key का स्पेशल करैक्टर में क्या रोल है ? 

    उत्तर :जिस Key पर दो करैक्टर होते है , उसके ऊपर वाले करैक्टर को छापने के लिए हम Shift के साथ उस Key को प्रेस करते है . 

    प्रश्न 3 ALT Key से कैसे स्पेशल करैक्टर लिखे जाते है ? 

    उत्तर :आप MSWORD में यदि Alt Key के साथ कोई डिजिट दबाते है तो उसके ASCII करैक्टर को प्रिंट कर दिया जाता है . जैसे ALT +65 से A और ALT + 98 तो a . 

    प्रश्न 4 किस ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से हमें सभी स्पेशल करैक्टर मिल सकते है ? 

    उत्तर :- आप ऑनलाइन स्पेशल करैक्टर के लिए https://coolsymbol.com वेबसाइट की मदद ले सकते है . 

    आर्टिकल का सार 

    तो मित्रो हमें आपको यहा बताया कि Special Charactes Kise Kahte Hai . कैसे आप कंप्यूटर लैपटॉप और फोन में इसे काम में ले सकते है . क्यों  Key Board में स्पेशल करैक्टर को पूरी तरह शामिल नही किया गया है . 

    किस स्पेशल करैक्टर का नाम क्या होता है . 





    Post a Comment

    Previous Post Next Post