ऑनलाइन ऑफलाइन ऐसे करे किसी भी विडियो का साइज कम
Kisi Video Ka Size Kaise Kam Kare . दोस्तों आज कल जो फोन हम काम में रहे है वो बड़े आकार का विडियो बनाते है . सिर्फ 5 मिनट के विडियो को वो 1GB से भी बड़ी साइज़ का बना देते है . ऐसे में उस विडियो को अपलोड करना और शेयर करना बहुत कठिन हो जाता है .
तब सबसे अच्छा कार्य यह है कि आप उस विडियो को Compress करके उसकी साइज़ को कम कर दे . इससे बड़ी से बड़ी विडियो की Size कम हो जाती है और फिर इसके बहुत से अपने फायदे है .
आप आसानी से उसे शेयर कर सकते है जिसमे बहुत कम समय लगता है . इसलिए Video Ka Size Kam Karna Bahut Jaruri Hai
कंप्यूटर में कैसे करे विडियो की साइज़ कम ?
Computer Se Kaise Kare Video Ka Size Kam . यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से कोई 3 पार्टी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर से किसी विडियो की साइज़ कम करना चाहते है तो आप इसके लिए Hand Brake नाम के सॉफ्टवेयर को फ्री में डाउनलोड कर सकते है .
Step 1 : - सबसे पहले अपने वेब ब्राउज़र में गूगल खोले और लिखे Hand Brake Free Download .
Step 2 : - यहा उपर वाले लिंक पर क्लिक करे .
Step 3 : - यहा आपको अलग अलग ओपरेटिंग सिस्टम के अलग अलग हैण्ड ब्रेक के वर्शन मिल जायेंगे . आप अपने ओपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से उस वर्शन को डाउनलोड कर ले और इनस्टॉल कर ले .
Step 4 : -इसके बाद आप इसे ओपन कर ले . फिर Source पे क्लिक करके File पर क्लीक करके अपने विडियो फाइल को चुने .
Step 5 : -Destination में जाकर फाइल को सेव करने की लोकेशन चुने और कोई भी नाम दे .
Step 6 : -अब फिर आपको विडियो में Quality को 27 करके Start कर देना है
तो आप देखोगे कि यह 315 MB की फाइल को RF 27 पर 52 MB की बना देता है यानी की 6 गुणा तक Video Ki Size Reduce कर देता है . इसमे इसको सिर्फ २० सेकंड का समय लगता है .
यहा यदि आपको विडियो की क्वालिटी ज्यादा Down नही करनी है तो आप फिर RF को 27 से कम रखे . जैसे 24 या 23 .
एंड्राइड फ़ोन से विडियो की साइज़ कैसे कम करे
एंड्राइड फोन में प्ले स्टोर पर आपको बहुत से Video Compressor Software मिल जायेंगे जो आपके विडियो की साइज़ को बहुत ही कम कर देते है जिससे की शेयर करना , अपलोड और डाउनलोड करना बहुत सरल हो जाता है .
Smartphone Me Kare Video Ki Size Kam (Compress )
Step 1 : - सबसे पहले आप प्ले स्टोर खोले और सर्च करे - Video Compressor and Cutter App .
Step 2 : - इसे आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले .
Step 3 : - इसके बाद जब आप इसे ओपन करेंगे जो आपके फोन के सभी विडियो यह एक एक करके दिखा देगा
Step 4 : - जिस Video Ko Compress करना है , उसे Select कर ले .
Step 5 : - इसके बाद आपको बहुत से आप्शन दिखाई देंगे जिसमे पहला होगा - Compress Video
Step 6 : - इसके बाद फिर से एक नयी स्क्रीन खुलेगी जिसमे आपको डिटेल्स में जानकारी दी जाएगी कि आप कितना कितना कंप्रेस करना चाहते है . साथ ही विडियो की Size भी यह छोटी करके प्रीव्यू में बताता रहेगा .
आपको जितना ज्यादा कंप्रेस करना है आप चुन सकते है .
Step 7 : - इसके बाद आपकी विडियो compress होना शुरू हो जाएगी , जिसमे थोड़े सेकंड का समय लगेगा .
इसके बाद आपको यह कम्प्रेस हुए विडियो को डाउनलोड करने का आप्शन देगा . यह आप्शन आपको कई प्रकार और साइज़ में दिया जायेगा .
आप फिर उसे डाउनलोड कर सकते है .
Online कैसे करे विडियो की साइज़ कम
दोस्तों यदि आप जानना चाहते हो कि Online Website से आप कैसे किसी विडियो की Size को कम कर सकते है तो पहले जान ले कि यह सबसे बेकार आप्शन रहेगा आपके लिए . इसका कारण है कि इसमे पहले आपको अपने बड़े साइज़ के विडियो को अपलोड करना होगा जिसमे बहुत सा समय लगेगा और आपका डेटा भी बेकार हो जायेगा .
इसके बाद आपको फिर उस विडियो को कॉम्प्रेस करना होगा जो ऑनलाइन बहुत ही स्लो तरीके से होगा .
अंत में जब विडियो कॉम्प्रेस हो जायेगा तो आपको फिर इसे डाउनलोड करना होगा जिसमे भी बहुत सा डेटा और समय आपका बर्बाद होगा .
अत: ऑनलाइन फोटो को कंप्रेस करना तो सरल है पर विडियो के मामले में यह बहुत ही गलत होता है .
फिर भी आप यदि किसी छोटे विडियो को ऑनलाइन कंप्रेस करना चाहे तो निचे हम आपको स्टेप्स दे रहे है .
Step 1 : - सबसे पहले अपने वेब ब्राउज़र में आप यह लिंक खोले - https://www.freeconvert.com/video-compressor
Step 2 : - स्क्रीन पर आपको विडियो अपलोड करने का आप्शन दिखाई देगा .
Step 3 : -विडियो अपलोड करके आप Setting में जाये . यहा आपको बहुत से आप्शन मिलेंगे जो Compression में काम आयेंगे . इसमे एक आप्शन है Compression Method . इसमे जाकर आप तरह तरह से विडियो को कंप्रेस कर सकते है .
फिर Select Quality (CRF) में आप विडियो की क्वालिटी बदल सकते है . Compression Speed से स्पीड को बदल सकते है .
Step 4 : -इसके बाद आप Apply setting पर क्लिक कर दे और फिर
Step 5 : -इसके बाद Compress Now पर क्लीक कर दे और आपका विडियो कंप्रेस होना शुरू हो जायेगा .
Whatsapp खुद कर देता है विडियो का साइज़ कम
Whatsapp पर विडियो की साइज़ कम कैसे करे . आप जब कोई विडियो Whatsapp पर शेयर करते है तो Whatsapp Data बचाने के लिए चक्कर में खुद ही कई बार विडियो का साइज़ कम कर देता है . आप चाहे तो यह आप्शन Enable या Disable कर सकते है .
इसके लिए आपको Whatsapp Setting में जाना है , फिर इसके बाद Storage and Data में , फिर उसके बाद Media Upload Quality में .
यहा आपको Standard Quality और HD Quality का आप्शन दिखाई देगा . यदि आपने Standard Quality को चुन लिया तो फिर Whatsapp अपने आप आपके विडियो और फोटो की साइज़ को कम करके आगे भेजेगा .
विडियो कंप्रेस फॉर्मेट प्रश्न उत्तर
प्रश्न : क्या होता है विडियो कंप्रेस करना
उत्तर : जब विडियो को कंप्रेस किया जाता है तो उसकी साइज़ कई गुना तक कम हो जाती है .
प्रश्न : कंप्यूटर में फ्री में विडियो कंप्रेस करने का सॉफ्टवेयर कौनसा है ?
उत्तर : आप कंप्यूटर या लैपटॉप में विडियो कंप्रेस करने के लिए Hand Brake सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते है जो बहुत ही शानदार और कम साइज़ में आता है .
प्रश्न : विडियो को ज्यादा Compress करने से क्या नुकसान है ?
उत्तर : विडियो को ज्यादा Compress करने से उनकी साइज़ तो बहुत छोटी हो जाएगी पर उसकी क्वालिटी गिर जाएगी .
प्रश्न : विडियो को Compress करने से क्या फायदा है ?
उत्तर : विडियो को कंप्रेस करने से यह पहले की तुलना में बहुत छोटी साइज़ का हो जाता है .
Conclusion (निष्कर्ष )
तो मित्रो आपने यहा अलग अलग तरीके से जाना कि हम Video Ki Size Ko 10 Guna Tak Kam Kaise Kar Sakte hai . इससे विडियो की क्वालिटी भी नही गिरेगी और विडियो कॉम्प्रेस होकर अपनी साइज़ भी कम कर लेगा . जिससे यह शेयर करने में और डाउनलोड करने में कम से कम डेटा का प्रयोग करेगा .
हमने आपको कंप्यूटर , लैपटॉप और स्मार्टफोन सभी में ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका बताया है जिससे की आप विडियो की साइज़ को कम कर सकते है .
Post a Comment