Youtube Channel Art से जुड़ी जरुरी बातें
क्या होता है Youtube Channel Art . Channel Art जिसे Channel Header Image या Youtube Channel Cover भी कहा जाता है . यह बहुत बड़ी साइज़ का Banner होता है जो आपके चैनल के सबसे ऊपर दिखाई देता है . यह आपके चैनल की जानकारी Visually Viewers को देता है .
इसमे मुख्य रूप से ये बातें Show की जाती है .
- - चैनल का नाम
- - चैनल का LOGO
- - Special Message To Viewers ( जैसे कि स्पेशल विडियो कब आ रहा है , चैनल पर Next विडियो कब आएगा )
- - Social Networking Websites Links
क्यों जरुरी होता है Channel Art ?
चैनल आर्ट (Channel Art) पहली ऐसी चीज है जो आपके Youtube Channel पर आने वाले दर्शको को दिखती है . और यह First Strong Impression उनपर डालती है . यह बताती है कि आपका Youtube Channel किस तरह के विडियो डालता है और इसी में आपके दुसरे सोशल networking websites के लिंक भी डले होते है . आपने देखा होगा कि जो फेमस individual Youtuber है , उनका चेहरा ही उनकी पहचान बन जाता है . और वे Channel Art (Youtube Channel Cover ) में अपनी फोटो का जरुर प्रयोग करते है .
साथ ही आप अपने Youtube Channel Cover से Important Key Message दर्शको को दे सकते है .
Channel Art Links :-
चैनल आर्ट पर आप अपने ब्रांड के वे सभी लिंक डाल सकते है जो आपके दुसरे सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर है जैसे की Instagram Page , Twitter Account , Facbook Page , Whatsapp , Website Link Etc . इससे आपके fans आपको दुसरे सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर भी फॉलो कर सकते है .इसी तरह आपकी दूसरी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट से भी आपके Youtube चैनल पर नए Subscribers जुड़ सकते है .
कैसे बनाये यूट्यूब पोस्टर Channel Art
यदि आप में Graphic Design skills है तो आप खुद अच्छी डिजाईन और अच्छे फोंट्स का प्रयोग कर खुद का बहुत सुन्दर Channel Art बना सकते है . इसके लिए आप Adobe Photoshop का प्रयोग कर सकते है या बहुत सारी ऐसी apps है जो आपको फ़ोन में ही Cover बनाने में मदद करती है .
इन apps पर आप आसानी से फ्री में स्टेप बाय स्टेप Instructions का use करते हुए अपने चैनल के हिसाब से बहुत ही Professional तरीके से YouTube Cover Art बना पाएंगे .
चैनल आर्ट से जुड़े टिप्स और ट्रिक्स
1. Image Size :- दोस्तों YouTube Channel Art के लिए 2560 x 1440 px के आकर की size recommend करता है . इसलिए आपको इसी साइज में Cover Photo बनाकर Upload करना चाहिए . यदि आप यह साइज़ काम में नही लेंगे तो आपकी Cover Photo को अलग अलग YouTube Platform ( Tablet, Desktop, Mobile, TV, ) में दिखने में प्रॉब्लम होगी .
2. Professional Cover : YouTube Channel Art की Image Hd और Professional होनी चाहिए जो देखने वालो को बहुत अच्छी लगे इससे आपके ब्रांड की पहचान हो . कोशिश करे की आपका Channel art Photo Unique और Attractive हो .
3. Professional Cover : Channel Art को ऐसा बनाये जिससे कि वो हर तरह के सिस्टम पर अच्छे से दिखाई दे . चाहे आप स्मार्टफोन पर चलाये या टीवी पर .
Channel पर कैसे लगाये Channel Art Image ?
बहुत से मेरे दोस्त जो youtube पर नए है उन्हें Channel Art यदि नही लगाना आता है तो आप निचे की Steps को फॉलो कर Channel Art ( Cover Photo ) लगाना सीख ले .
- सबसे पहले अपने चैनल के Youtube Studio को खोले .
- इसके बाद आप Channel customization में जाये .
- यहा आपको Branding का Option बीच में दिखाई देगा .
Post a Comment