नही है नेट का डेटा फिर भी ऐसे देखे Youtube Video
Watch Offline Video Without Net on Youtube. इन्टरनेट पर यदि विडियो की बात की जाये तो सबसे बड़े प्लेटफार्म Youtube का नाम सबसे पहले आता है .
यह दुनिया की सबसे बड़ी विडियो Streaming वेबसाइट है जिसके लिए इन्टरनेट की जरूरत होती है . Youtube चैनल की ग्रोथ के लिए बहुत सारे टिप्स होते है जिसको काम में लेकर बहुत से Youtuber पैसा कमा रहे है . हम सभी जानते है कि दुनिया भर के विडियो Youtube पर उनके सर्वर पर ऑनलाइन सेव है जिनको देखने के लिए इन्टरनेट की जरुरत होती ही है .
यदि मैं आपसे पुछु कि बिना नेट के क्या आप Youtube पर विडियो देख सकते है ? तो आपमें से बहुत लोग कहेंगे जी नही , बिना नेट के विडियो youtube पर पॉसिबल नही है .
भारत में बहुत से लोग ऐसे है जो दिन में कुछ देर फ़ास्ट नेट को काम में लेते है और बाकि समय स्लो नेट पर रहते है . ऐसे लोग अपने स्मार्टफोन से फास्ट इन्टरनेट के समय विडियो डाउनलोड कर सकते है जिसे वो बाद में बिना नेट के भी देख सकते है .
मान लीजिये मैं ऑफिस में काम करता हूँ जहा WiFi से नेट बहुत फ़ास्ट आता है और उस नेट को काम में लेना बिलकुल फ्री है . तब मैं बड़े बड़े Youtube के विडियो वही Office में अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लूँगा और फिर घर पर आकर बिना नेट खर्च किये उन्हें देख लूँगा .
तो देखा है ना कमाल का फीचर .
तो आज हम इस आर्टिकल में यही जानेंगे कि Without Internet Kaise Youtube Par Video Dekhe.
यह आर्टिकल उनके लिए है जिन्हें दिन में कुछ देर के लिए बहुत तेज नेट अनलिमिटेड मिलता है और फिर आधे दिन नेट के बिना रहना पड़ता है .
IP Address Kya Hota Hai or Jane Eske Fayde
बिना इन्टरनेट के कैसे देखे Youtube विडियो ?
यह तो आप जानते है कि Youtube पर जितने भी विडियो है वो उसके सर्वर पर सेव होते है और जब हमें कोई Youtube पर विडियो देखना होता है तो वो इन्टरनेट की मदद से उसी सर्वर के द्वारा देखा जा सकता है . यहा इन्टरनेट एक माध्यम का काम करता है .
पर कुछ साल पहले Youtube ने एक स्पेशल सेवा शुरू की थी जिसके माध्यम से आप बिना इन्टरनेट के भी Youtube पर विडियो देख सकते है .
इस सर्विस का नाम है - Youtube Offline Video
स्टेप 1 :- सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में Youtube Application को खोले .
स्टेप 2 : इसके बाद उस विडियो को सर्च करके प्ले करे जिसे आप ऑफलाइन बाद में देखना चाहते है जब आपके पास इन्टरनेट नही हो .
स्टेप 3 : अब इस विडियो को प्ले करे और आप निचे इससे जुड़े बहुत सारे आप्शन देखेंगे जैसे कि Like | Share | Comment || Save || Download
स्टेप 4 : इन सभी आप्शन में से आपको Download का Option चुनना है . इसके माध्यम से ही आप यह विडियो अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते है . Download से पहले यह आपको उसकी क्वालिटी के बारे में पूछेगा जिसमे आप 144P , 360P, 480P तक की क्वालिटी में विडियो डाउनलोड कर पायेंगे .
स्टेप 5 : जैसे ही आप यह आप्शन चुनते है , विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा . यह प्रोसेस आप लाइब्रेरी -> डाउनलोड फोल्डर में देख सकते है .
स्टेप 6 : यह विडियो आपको फिर Youtube के Download Button में मिलेगा , कमाल की बात यह है कि जब आपके फोन में कोई डाटा कनेक्शन या WiFi से इन्टरनेट नही आ रहा होगा , तब भी आप यह विडियो ऑफलाइन देख सकते है .
इस तरह इस पुरे Processor से आपने सीखा कि कैसे आप बिना इन्टरनेट कनेक्शन के भी यूट्यूब विडियो को देख सकते है . (How to Watch Offline Youtube Video )
पढ़े :- कैसे बनाये Youtube पर चैनल - youtube चैनल से जुड़े टिप्स
पढ़े :- Youtube से पैसा कैसे कमाए - How to Earn Money From Youtube
कंप्यूटर / लैपटॉप में कैसे डाउनलोड करे विडियो
दोस्तों ऊपर बताये गये तरीके से आप यूट्यूब पर विडियो अपने स्मार्टफोन में आसानी से डाउनलोड कर सकते है , पर अब यदि हम बात करे कि कंप्यूटर या लैपटॉप में कैसे ऑफलाइन यूट्यूब विडियो डाउनलोड करे .
तो इस सवाल का जवाब है कि अभी फिलहाल यह सेवा कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए नही दी गयी है अर्थात आप Computer/ Laptop के द्वारा कोई विडियो Youtube पर ऑफलाइन मोड के लिए डाउनलोड नही कर सकते है .
Youtube पर बिना नेट विडियो देखने की सुविधा सिर्फ स्मार्टफोन पर भी उपलब्द है .
ऑफलाइन Youtube Download विडियो कैसे निकाले ?
अब आपको बताते है कि Youtube App में आप कैसे सभी डाउनलोडेड विडियो निकाल सकते है यानी की पता लगा सकते है कि आपने कौनसे विडियो डाउनलोड किये है .
- इसके लिए आप सबसे पहले अपने यूट्यूब ऐप्स को फोन में खोले .
- उसके बाद आप फोटो के अनुसार आपको Library के आप्शन में Download Button मिल जायेगा .
इस पर क्लिक करने से आपको सभी Downloaded विडियो दिख जायेंगे जिन्हें Play करने के लिए आपको कोई इन्टरनेट की जरुरत नही होती है .
इसी जगह से आप डाउनलोड हो रहे विडियो का स्टेटस भी देख सकते है कि वो किस स्पीड से कितना डाउनलोड हो चूका है .
यानी की इससे भी आप अपने स्मार्टफ़ोन में इन्टरनेट की स्पीड को चेक कर सकते है .
पढ़े :- Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye ?
पढ़े :- Youtube में Timestamps क्या होता है ?
Youtube डाउनलोड विडियो को कैसे डिलीट करे ?
एक बार जब आपने विडियो डाउनलोड करके देख लिया और फिर आप चाहते है कि इस विडियो को डिलीट कर दे तो यह काम आप निचे बताई गयी स्टेप्स के माध्यम से कर सकते है .
- - सबसे पहले आप Youtube ऐप में Library के अन्दर डाउनलोड को खोले .
- - यहा जितने भी विडियो आपने ऑनलाइन डाउनलोड किये है , सभी शो हो जायेंगे .
- - इसके बाद जिस विडियो को डिलीट करना है उसके राईट साइड में Three Dots दिखेंगे , इस पर आप क्लिक करे .
- - क्लिक करने पर स्क्रीन पर एक मेसेज शो होगा कि Delete From Downloads . इस पर टैब कर दे .
- - बस यह करते ही आप उस Selected Video को Delete कर सकते है .
इस तरह आप विडियो को डिलीट करने का Method सीख लिया है .
क्यों Youtube ने विडियो डाउनलोड करने की सुविधा शुरू की ?
दोस्तों Youtube ने दुनिया भर में अपनी रीच बढ़ा रखी है और अपने हर Viewers को बेहतर से बेहतर सुविधा देना चाहता है . Youtube को जब लगा की गाँव वाले स्थान पर या ऐसी जगह जहा लोग जब Youtube पर विडियो देखते है तो बहुत समय Buffering में खराब हो जाता है और लोग थक हारकर विडियो ही बंद कर देते है .
ऐसी समस्या को सुलझाने के लिए Youtube उनके लिए विडियो डाउनलोड करने का आप्शन लेकर आया है . जिससे वो डाउनलोड पर विडियो को लगा सके और कुछ घंटे बाद पूरा विडियो बिना Buffering के देख सके .
Youtube Download Video FAQ
प्रश्न 1 क्या मैं Youtube Video को HD में भी डाउनलोड कर सकता हूँ ?
उत्तर 1 दोस्तों जब आपने स्मार्ट फोन से कोई विडियो Youtube पर डाउनलोड करना चाहते है तो उसमे कुछ आप्शन विडियो की क्वालिटी को लेकर आते है जैसे 360P , 480P
पर यदि आप 720P या इससे ऊपर वाले HD विडियो डाउनलोड करना चाहते है तो Youtube आपको Premium
अकाउंट लेने के बोलता है . इस प्रीमियम अकाउंट को लेने पर आप एड्स फ्री और अनलिमिटेड विडियो डाउनलोड कर सकते है .
प्रश्न 2 Youtube Premium Account का कितना शुल्क लगता है ?
उत्तर 2 Youtube सभी को पहले महीने यह फ्री में सुविधा देता है और कोई चार्ज नही लेता . उसके बाद Youtube हर महीने के 139 रुपए आपसे लेता है . यदि आप पुरे एक साल के लिए यूट्यूब प्रीमियम प्लान लेते है तो आपको 1290 देंगे होंगे .
प्रश्न 3 क्या बड़ी मूवी भी Youtube पर डाउनलोड की जा सकती है ?
उत्तर 3 जी हां आप Youtube पर full मूवी भी ऑनलाइन डाउनलोड करके ऑफलाइन देंख सकते है .
तो दोस्तों इस आर्टिकल (Youtube Video Offline kaise Kare ) में हमने आपको बताया कि कैसे आप ऑफलाइन यानी नेट के बिना Youtube Video देख सकते है .
Youtube एप्लीकेशन में किस जगह यह विडियो डाउनलोड होते है और कैसे आप इन्हे एक के बाद एक देख सकते है .
साथ ही आपने जाना कि क्यों खुद Youtube ने अपने विडियो को डाउनलोड करने की सुविधा दी है .
आशा करता हूँ इससे जुड़े इस आर्टिकल (How to Download Youtube Video and Watch Without Internet ) के द्वारा आप यह पूरा प्रोसेस समझ गये होंगे
यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
कंप्यूटर इन्टरनेट से जुडी पोस्ट
इन्टरनेट की स्पीड बढाने वाले 5 सबसे अच्छे एप्स कौनसे है
अपने फोन में इन्टरनेट की स्पीड को कैसे चेक करे ?
GPS क्या है और यह कैसे काम करता है - जीपीएस के फायदे क्या है
Post a Comment