यूट्यूब पर प्लेलिस्ट क्या होती है और इसे कैसे बनाये 


What is Playlist in Youtube . नमस्कार दोस्तों, Video की सबसे बड़ी वेबसाइट यूट्यूब पर बहुत से लोग अपना चैनल बनाकर विडियो डालते है , कई बार अपने विडियो को केटेगरी वाइज दिखाने के लिए उन्हें प्लेलिस्ट की जरुरत पड़ती है जिसमे एक ही टॉपिक से जुड़े विडियो होते है , इससे ऑडियंस को उनके काम के विडियो एक के बाद एक प्लेलिस्ट में दिखाई दे जाते है . 

यूट्यूब पर प्लेलिस्ट क्या है


आज हमारा विषय यही यूट्यूब विडियो प्लेलिस्ट के बारे में बताने का है . 

आपका हमारे इस Tech Blog  पर बहुत स्वागत है , आज में आपको इस Article में बताऊंगा कि Youtube पर  Playlist Kaise Banaye और प्लेलिस्ट बनाने के क्या फायदे है 

    What is Youtube Playlist

    दोस्तों , New Youtuber के लिए सबसे बड़ा challenge होता है की वह अपने Youtube चैनल पर Views और Subscriber कैसे बढ़ाये

    यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने के लिए बहुत सारे Factors है जैसे आपको Unique content बनाना होता है, Video का Attractive Thumbnail होना चाहिए। Youtube SEO की जानकारी होनी चाहिए . 

    इसके अलावा भी आपको बहुत सारी चीज़े करनी होती है , तभी हमारे चैनल पर कुछ Views आते है।

    इन्ही सभी Factors में से एक है ,  YOUTUBE Playlist

    पढ़े :- Youtube Par Subscribers Ko Kaise Hide Kare ?

    दोस्तों आपको पता है Playlist एक बहुत ही ज्यादा Important Factor है आपके Channel के Views बढ़ाने के लिए।

    Playlist   के अंदर आप एक Category और टॉपिक  की बहुत सारी Videos  कों Save कर सकते है जिससे यह Benefits होता है की अगर एक व्यक्ति को आपकी एक वीडियो पसंद आती है तो वह आपकी Playlist की सभी Videos देखता है क्योकि सभी विडियो एक दुसरे से Relate करती है . साथ ही  विडियो भी अपने आप एक के बाद एक आना शुरू हो जाती है . 

    पढ़े :- Kaise Banaye Youtube Par Channel ? How to Create Youtube Channel

    computer से कैसे बनाये यूट्यूब पर प्लेलिस्ट 

    अब आप ध्यान से सीखिए कि Computer या Laptop की मदद से आप कैसे Playlist बना सकते है , इसके लिए निचे मैं आपको Step By Step Instructions बता रहा हूँ. 

    * सबसे पहले अपने Browser में अपने Youtube चैनल का Youtube Studio खोले . 

    * अब left पार्ट में आपको  तीसरा Option Playlist नजर आएगा  . 

    making playlist by computer

     

    * इस Playlist पर क्लिक करे. 

    * इससे Channel playlists वाला पेज खुल जायेगा .

    * यहा आपको Top Right Corner में चैनल Icon के निचे NEW PLAYLIST दिख रहा होगा . इस पर क्लिक करे 

    * इस पर Click करने से यह आपको नयी playlist बनाने को कहेगा और New Playlist का नाम पूछेगा . साथ ही पूछेगा की आप इस PLAYLIST को Private रखना चाहते है या Public . 

     

    how to create youtube channel playlist in hindi

    ध्यान रखे :- Private playlist के videos को सिर्फ आपके account से ही देखा जा सकता है 

    जबकि Public  playlist को कोई भी देख सकता है . 

     * दोस्तों ऊपर वाली सभी Steps को पूरा करके आप playlist बना सकते है . 

    पढ़े :- कैसे Youtube Channel पर Subscibers को Hide करे 

    Playlist में Videos को कैसे Add करे ?

    अब दोस्तों , हम playlist बनाना सीख चुके है , अब इसके बाद हम सीखेंगे कि अपनी playlist में कैसे हम विडियो को ADD करे . 

    इसके लिए आप जिस Playlist में विडियो डालना चाहते है , उस पर Click करे .

    इससे नयी Window खुल जाएगी . 

    adding video to playlist

    अब ऊपर वाली फोटो में देखकर आप जो 3 dots है ,उस पर क्लिक करने से Add Videos , Collaborate , Playlist Setting etc Options खुल जायेंगे . 

    इसमे आप सबसे ऊपर आने वाले Option Add Videos पर क्लिक करे . 

    क्लिक करने पर नयी विंडो खुलेगी जिसमे आपके सबसे videos दिखने लग जायेंगे  जैसा कि आप फोटो में देखे सकते है . 

    adding video playlists

     इसमे आप Video Search करके या Video  URL से या फिर अपने Youtube Video से playlist बना सकते है . 

    खुद के विडियो को Playlist में Add करने के लिए  आपको सिंपल उस विडियो पर क्लिक करना है और निचे Add Video पर क्लिक करना है . 

    इस तरह आप अलग अलग प्लेलिस्ट बनाकर उसमे अपने या दुसरे के विडियो playlist में Add कर सकते है .

    Playlist से Videos को कैसे हटाये ?

     - इसके लिए आप जिस Playlist से विडियो को हटाना चाहते है , उस Playlist पर क्लिक करे . 

    - अब आपको स्क्रीन पर उस  Playlist से जुड़े सभी videos दिखने लग जायेंगे . 

    - फिर आपको जिस विडियो को Playlist से Remove करना है , उस पर आये और फोटो के अनुसार 

    Three dots (...) पर क्लिक करे . 

    How to Removing Video From Playlist

    Youtube पर Playlist बनाने के क्या फायदे है ?

    Know Benefites About Making Playlists

    दोस्तों , youtube पर जब आप Playlist बनाते है तो इससे आपको बहुत सारे फायदे मिलते है जैसे की 

    - Playlist बनाकर आप Category के अनुसार अपने Videos को अलग अलग कर सकते है .

    इससे यूजर को अपने इंटरेस्ट के अनुसार विडियो आसानी से मिल जाते है . 

    - Playlist से आपके दुसरे videos को भी अच्छे व्यू मिलना शुरू हो जाते है . 

    - Playlist की हेल्प से Channel के Videos पर Watch Time तेजी से बढ़ता है . 

    - जिस Youtube Channel पर  अलग अलग category की Playlist होती है , उस चैनल को खुद Youtube search  में लाता है . 

    - आप अपनी ऑडियंस के आधार पर भी प्ले लिस्ट बना सकते है जैसे गर्ल्स के लिए अलग , बॉयज के लिए अलग . 

    - Youtube पर प्लेलिस्ट बनाने से उसके Search Result में ज्यादा आने के अवसर बढ़ जाते है . 

    - Playlist बनाने से आपके चैनल का Watch time बढ़ता है क्योकि प्लेलिस्ट से यूजर को आपके ही दुसरे विडियो suggest किये जाते है . 

    - प्लेलिस्ट से आप जब कोई सीरियल देखते है तो उसके बड़ा वाला एपिसोड आटोमेटिक आ जाता है . इससे हमें बार बार खुद ही उसके नेक्स्ट एपिसोड को खोजना नही पड़ता है क्यों की यह नंबरिंग के अनुसार चलता है . 

    जैसे Sai Baba Episode 123 तो अब नंबरिंग के अनुसार Sai Baba Episode 124 . 



    अब इसे हम एक अच्छे से Example से समझते है . 

    मान लीजिये आपको Set India Youtube Channel पर Mere Sai Serial देखना है . अब Set India Youtube Channel पर हजारो videos अपलोड है पर यदि आप इस चैनल की प्लेलिस्ट में जानकर खोजेंगे तो आपको   Mere Sai Serial नाम से playlist मिल जाएगी .इस प्लेलिस्ट में आप एक के बाद एक सारे episodes देख सकते है . 

    youtube playlist benefites
     

    इससे फायदा यह हुआ कि आपको एक एक   episode को सर्च नही करना पड़ा क्योकि Playlist के help से Viewer आसानी से पुरे चैनल को navigate कर सकता है .  

    पढ़े : - Youtube Tag Kya Hote hai Aur Tag Lagane Ke Fayde Kya hai 

    पढ़े : -  Youtube Spam Comments Ko kaise Delete /Block Kare   

    पढ़े : - Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye ? 

     

    Conclusion  :- 

    Dosto , Aaj ke Es Article Me Aapne Sikha ki Youtube Channel Par Playlist Kaise Banate hai . Youtube Playlist Banane ke Kya Fayde ya Advantages Hote hai . Kaise Playlist me Video Ko Add Or Remove Kiya jata hai . Etc . 

    आशा करता हूँ इस यूट्यूब आर्टिकल से आपने बहुत कुछ सिखा होगा , यदि इस Topic (Playlist कैसे बनाये ) से जुड़ी अन्य आपको जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है . हम जल्द ही आपको रिप्लाई करेंगे .   


    Post a Comment

    Previous Post Next Post