क्या होता है आधार कार्ड एनरोलमेंट नंबर 

What is Aadhar Enrollment Number in Hindi . जब आप अपना नया आधार कार्ड के लिए पहली बार आधार सेवा केंद्र में जाकर खुद को एनरोल करवाके खुद का आधार कार्ड बनाने के लिए अप्लाई करते है तो आपको लास्ट में एक पेपर कॉपी दी जाती है जिसमे आपका एक Enrollment number होता है .

इसे हम आधार कार्ड का ट्रैकिंग नंबर भी कह सकते है क्योकि इसके द्वारा आप आधार कार्ड के स्टेटस को जान सकते है . 

    क्या है आधार एनरोलमेंट नंबर और इसका प्रयोग

    आपको जब आपका आधार एनरोलमेंट नंबर दे दिया जाता है तो लगभग लगभग एक महीने के अन्दर आपका आधार कार्ड बन जाता है और मेसेज के द्वारा आपको उसकी सुचना मिल जाती है . 

    अत: आधार कार्ड नंबर से पहले आपको यही आधार एनरोलमेंट नंबर दिया जाता है और इससे ही आपका आधार कार्ड बनकर तैयार होता है . 

    आधार कार्ड धारको को जरुरी है ये बाते जानना , वरना होगा बड़ा नुकसान 

    Aadhar Enrollement Number में क्या जानकारी होती है ? 

    इस आधार एनरोलमेंट नंबर में 28 डिजिट होते है . जिसमे 14 डिजिट एनरोलमेंट नंबर होते है और बाकि कि 14 नंबर वो समय को दर्शाते है . समय इस तरह होता है जैसे 01012024 (8 डिजिट तारीख के लिए ) और अन्य 8 डिजिट समय के लिए जैसे 121512 यानि की 12 बजकर 15 मिनट और 12 सेकंड .

    यह समय वो होता है जब आपने ऑनलाइन आधार कार्ड के फॉर्म को सबमिट किया है . 


    Aadhar Enrollement Number से आधार स्टेटस कैसे चेक करे ? 


    यदि आपके पास अपना आधार एनरोलमेंट नंबर है तो आप आधार कार्ड के स्टेटस के बारे में इससे पता लगा सकते है कि आगे आपके आधार कार्ड का स्टेटस क्या है .

    इसके लिए निचे दी जाने वाली स्टेप्स को फॉलो करे . 

    • Step 1 . सबसे पहले आप आधार की ऑफिसियल वेबसाइट को खोले जिसका लिंक है . https://myaadhaar.uidai.gov.in
    • Step 2 यहा आपको निचे बॉक्स में Check Enrolment & Update Status दिख जायेगा 
    • इस पर क्लिक कर दे जिससे यह पेज खुल जायेगा . 
      आधार एनरोलमेंट

    • इसके बाद आप आपको Enrollment ID पर चेक करना होगा . 
    • निचे आपको Enrollement number देने होंगे . 
    • इसके निचे आपको Select EID Time में जानकर आधार एनरोलमेंट की डेट और टाइम को चुनना होगा 
    • उसके बाद Capchta code डाले और Submit पर क्लिक कर दे . 
    • आपके Enrollment का स्टेटस यह आपको दिखा देगा . 
      ENROLLEMENT RESULT

    • यदि मेसेज में यह लिखा हुआ आ रहा है कि Your Aadhar Request In Under Process . Please Check After a Few Days
    • तो इसका अर्थ होता है आधार की वेबसाइट आपके आधार कार्ड पर अभी भी काम क्र रही है और आपको कुछ दिन का इंतजार करना होगा . 

    आधार कार्ड खो जाये तो क्या करे और ऐसे पाए नया आधार


    Aadhar EID खो जाने पर क्या करे 

    यदि गलती से आपने अपना EID खो दिया है तो आप ध्यान रखे कि आप इसे फिर से प्राप्त कर सकते है . बस आपको यह आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा .

    इसके लिए आप Forget EID पर जाना होगा .

    • सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करे - https://resident.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid/en
    • इसके बाद आप अपना आधार कार्ड में दर्ज नाम डाले 
    • रजिस्टर मोबाइल नंबर या ईमेल को डाले 
    • कैप्चा कोड को भरे और सबमिट कर दे . 
      LOST EID Form

    • इसके बाद एक OTP आएगा जो आपको यहा भरना है और वेरिफिकेशन करना है .
      आपका EID आधार कार्ड

       
    • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर और यही स्क्रीन पर आपको आपका EID Show कर दिया जायगा . 

    Aadhar Update Status को भी ट्रैक कर सकते है 


    यदि आपके पास अपना एनरोलमेंट नंबर है तो आप जब कभी भी आधार कार्ड में कोई अपडेट करवाते है तो उसके स्टेटस को चेक करने के लिए आप इस एनरोलमेंट नंबर को काम में ले सकते है .

    आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट को खोलना है और उसमे Aadhar Update Status में जाकर या तो आधार कार्ड नंबर से या फिर AAdhar EID से उसकी जानकारी लेनी है .


    Aadhar EID से जुड़े प्रश्न उत्तर 


    प्रश्न 1 आधार एनरोलमेंट नंबर क्या होता है ? 

    उत्तर : यह आधार कार्ड से जुड़ा एक यूनिक नंबर होता है जिसमे 28 डिजिट होते है . शुरू के 14 डिजिट आपके एनरोल नंबर होते है और बाकि के 14 डिजिट दिनांक और समय को बताते है जब आप आधार के लिए एनरोल हुए है . 

    प्रश्न 2  एनरोलमेंट नंबर कहाँ मिलता है . 

    उत्तर :जब आप नए आधार कार्ड को बनाने के लिए आधार सेवा केंद्र में जाते है तो अंत में यह आपको रजिस्टर मोबाइल पर भेज दिया जाता है साथ ही एक पर्ची पर भी यह लिखा होता है . 

    प्रश्न 3 एनरोलमेंट नंबर खो जाये तो फिर से कैसे प्राप्त करे ? 

    उत्तर :यदि किसी कारण से आपने अपने आधार के एनरोलमेंट नंबर को खो दिया है तो आप Google में लिखे  Retrieve Lost Or Forgotten EID. एक पेज खुल जायेगा और आप यहा जाकर फॉर्म भरने अपना EID मंगा सकते है . 

    प्रश्न 4 Aadhar Enrollment का क्या फायदा होता है ? 

    उत्तर :- इसके द्वारा आप अपने आधार कार्ड के नंबर जान सकते है .  

    प्रश्न 5 Aadhar Enrollment को हिंदी में क्या कहते है ? 

    उत्तर :-आधार एनरोलमेंट को हिंदी में आधार नामांकन भी कहते है . 

    प्रश्न 5 Aadhar Enrollment में किस तरह के डेटा काम में लिया जाता है ? 

    उत्तर :-आधार एनरोलमेंट में प्रमाणिक जन्म तिथि , नाम , एड्रेस , माता पिता का आधार कार्ड और आपका आधार  बायोमेट्रिक डेटा जिसमे आँख की पुतली और हाथो के निशान काम में लिए जाते है . 


    आर्टिकल का सार 


    तो मित्रो आपने जाना कि आधार कार्ड में एनरोलमेंट नंबर कितना जरुरी होता है जो आपके आधार कार्ड के बनने के स्टेटस को ट्रैक करता है . यह आधार एनरोलमेंट नंबर से आप पता कर सकते है कि आपका आधार कार्ड बना है या नही .  आधार एनरोलमेंट नंबर खो जाने पर पर उसे कैसे फिर से प्राप्त करे . 



    Post a Comment

    Previous Post Next Post