बैंक ओवरड्राफ्ट क्या होता है ||What is Bank Overdraft in Hindi
Bank Over Draft Kya Hai Hindi Me . आपने बहुत सार सुन रखा होगा कि बैंक ओवरड्राफ्ट क्या है . क्यों बैंक ओवरड्राफ्ट की सुविधा अपने ग्राहकों को देता है . तो जान ले कि ओवरड्राफ्ट एक फाइनेंसियल सुविधा है जो बैंक अपने ग्राहकों को देता है जिससे की वो अपने खाते में जमा रकम से भी ज्यादा बैंक से कभी निकाल सकते है .
ऐसा नही है कि हर कोई जितना चाहे उतना पैसा निकाल सकता है . यह हर ग्राहक के लिए अलग अलग होती है . यह उस खाताधारक और बैंक के संबंधो और पुराने ट्रांजेक्शन पर निर्भर करती है .
कब आपको बैंक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिल सकती है ?
बैंक ओवर ड्राफ्ट आपको तब ही दे सकता है जब उसे लगता हो कि आप बैंक द्वारा दी गयी राशि को ब्याज सहित चूका सकते है , साथ ही आपका बैंक में रिश्ता अच्छा हो और आपको फाइनेंसियल छवि अच्छी हो .
बैंक ओवरड्राफ्ट की सुविधा 21 से लेकर 65 वर्ष तक की आयु वाले लोगो को देता है जो किसी काम में सक्रीय हो .
आपके खाते में अच्छे और बड़े ट्रांजेकशन होते हो ,
आपका खाता पुराना हो और आपने बैंक की लेन देन में छवि अच्छी बनाई हो .
यदि आपका खाता करंट है या फिर सेलरी बेस्ड हो या फिर आपके नाम पर बड़ी कोई एफडी बैंक में हो जिससे बैंक सुनिश्चित हो सके कि आप उसका पैसा समय पर लौटा पाएंगे .
ओवरड्राफ्टिंग के फायदे
पैसा उधार :- कभी कभी व्यक्ति ऐसा चेक दे देता है जिसमे दर्ज रकम उसके खाते में जमा रकम से ज्यादा होती है , ऐसे में चेक बाउंस हो सकता है पर ओवर ड्राफ्ट सुविधा से चेक बाउंस पेनलटी से वो बच जाता है .
किश्त :- यदि किसी व्यक्ति के हर महीने कोई बैंक से किश्त कटती है और कभी उसके खाते में इतना पैसा ना हो तो बैंक ओवरड्राफ्ट से वो किश्त बाउंस नही होती है और पैसा बैंक द्वारा कट जाता है.
देन देन पूरा :- ओवरड्राफ्टिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आपका लेन देन नही रुकता है .
कम समय में अप्रोवल :- इस सुविधा का यह भी फायदा है कि यह तुरंत ही प्राप्त की जा सकती है .
ओवरड्राफ्टिंग के नुकसान
ग्राहकों को बैंक ओवरड्राफ्टिंग के कुछ नुकसान भी होते है जैसे कि
- उच्च ब्याज दर :- ओवरड्राफ्टिंग में आपसे ब्याज अधिक लिया जाता है .
- डिमांड के समय लेनदारी :- यदि बैंक को तुरंत प्रभाव से पैसा चाहिए तो वो आप को फ़ोर्स कर सकता है कि आप बैंक का पैसा जल्दी लौटाए .
- खाताधारको को ही सुविधा :- यह सुविधा उसी बैंक में जिनके खाते है , सिर्फ उन्ही को दी जाती है .
ओवरड्राफ्ट सुविधा से बढ़ता है व्यवसाय
कई बार ऐसा अवसर आता है कि आपको पैसो की जरुरत होती है जिसे आप व्यापार में लगाकर अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकते है .
यदि वो पैसा आपको मिल जाता है तो आपको बहुत ही फायदा होता है . ऐसे में कई बार बैंक ही आपको पैसा उधार देता है जिसे हम ओवरड्राफ्ट कहते है .
आपको जब व्यापार से फायदा हो तो आप ओवरड्राफ्ट वाली रकम कुछ ब्याज सहित बैंक को फिर से लौटा सकते है .
ओवरड्राफ्ट से जुड़े प्रश्न उत्तर
प्रश्न : ओएल क्या होता है ?
उत्तर : OL का अर्थ है - ओवरड्राफ्ट लोन .
प्रश्न : क्या ओवरड्राफ्ट पर ब्याज देना होता है ?
उत्तर : जी हां , ओवरड्राफ्ट पर भी आपको ब्याज देना होता है . यह ब्याज कई बातो पर निर्भर करता है .
प्रश्न : क्या ओवरड्राफ्ट पर ब्याज देना होता है ?
उत्तर : जी हां , ओवरड्राफ्ट पर भी आपको ब्याज देना होता है . यह ब्याज कई बातो पर निर्भर करता है .
प्रश्न : ओवरड्राफ्ट का सबसे बड़ा फायदा क्या है ?
उत्तर : इसका सबसे बड़ा फायदा है कि आपने बैंक अकाउंट में जमा राशि से भी ज्यादा यह रकम अदा कर सकता है जिससे आपका चेक बाउंस ना हो या फिर कोई पेमेंट रुकता नही है
सारांश
तो दोस्तों आपने जाना कि बैंक ओवरड्राफ्ट हिंदी में किसे कहते है . यह किस तरह से बैंक ग्राहकों और बैंक वालो दोनों के लिए फायदेमंद होता है . किस तरह के लोगो को बैंक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिल सकती है .
साथ ही हमने बताया कि ओवरड्राफ्टिंग हमेशा के लिए ग्राहकों के लिए अच्छी नही होती और इसके कुछ नुकसान भी होते है .
आशा करता हूँ कि इस सुविधा से जुड़ी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और Bank Overdraft in Hindi के बारे में अच्छे से जान लिया होगा .
Post a Comment