चोरी हुए फोन की सिम कैसे ब्लॉक कराये - How to Block Sim Card
दोस्तों कई बार हमारा फोन चोरी हो जाता है या घूम जाता है , ऐसे मैं सबसे पहले खुद को किसी आर्थिक या मानसिक संकट से बचाने के लिए हमें अपनी सिम को ब्लॉक करवाना चाहिए . क्योकि यदि यह सिम ब्लॉक नही हुई तो कोई भी इसे गलत फोन करके हमें फंसा सकता है या फिर हमारे ऑनलाइन अकाउंट या बैंकिंग अकाउंट का गलत फायदा उठा सकता है .
लेकिन मैं आपको बता दूँ ऐसे केस में आप पहले ही एक सुरक्षा रख सकते है , यदि आप स्मार्टफ़ोन रखते है तो उसकी Setting में जाकर आप अपनी सिम लॉक (Sim Lock ) लगाकर एक पासवर्ड जोड़ सकते है . यदि आपने यह काम कर दिया तो फिर दूसरा आपकी सिम से कोई काम नही कर सकता क्योकि उसे वो पासवर्ड सिम से जुड़े कार्य करने से रोक देगा . इसके साथ ही आपको अपने फोन की स्क्रीन लॉक (Phone Screen Lock ) से भी सुरक्षित रखना चाहिए .
स्मार्टफोन में कैसे होता है ब्लास्ट, क्या हैं इससे बचने का तरीका
आज हम इस आर्टिकल मे भारत की टेलिकॉम कंपनियों (Top Telecom Companies of India ) की सिम को बंद करने का प्रोसीजर बताने वाले है .
अपनी गुमी हुई सिम कार्ड (Sim Card in Hindi ) को ब्लॉक कराना बहुत जरुरी है नही तो कोई भी इससे गलत फायदा उठा सकता है .
VI की सिम को ऑनलाइन कैसे ब्लॉक करे ?
यदि आप जानना चाहते है की वोडाफ़ोन और आईडिया सिम यानी की वीआई (VI) की सिम को आप कैसे ऑनलाइन ब्लॉक करना चाहते है तो मैं आपको इसका बहुत ही सरल तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप 2 मिनिट से भी कम समय में अपनी खोई हुई या घुमे हुए फोन की सिम को बंद करवा सकते है
स्टेप 1 :- सबसे पहले VI की वेबसाइट का यह लिंक खोले
https://www.myvi.in/block-your-sim
स्टेप 2 :- इसके बाद वो वीआई नंबर डाले जिसे आपको बंद करवाना है .
स्टेप 3 :-अब VI इस नंबर के साथ जोड़े गये Alternate Number या EMAIL ID पर आपको एक OTP भेजेगा .
स्टेप 3 :-आपको अपनी पहचान के लिए (Verification) के लिए ये OTP इसी वेबसाइट पर डालने है .
स्टेप 4 :-इसके बाद इस नंबर को आप ब्लॉक करवा सकते है .
आप चाहे तो उनके स्टोर पर जाकर भी सिम ब्लॉक करने के अपील कर सकते है . वेरिफिकेशन के लिए आप आधार कार्ड या दुसरे जरुरी पहचान पत्र (Identity Card in Hindi ) ले जा सकते है .
JIO की सिम को कैसे ब्लॉक करे ?
यदि आप अपने जिओ सिम कार्ड को ब्लॉक करना चाहते है इसके बहुत सारे तरीके है , आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से इसे कर सकते है .
पढ़े :- Phone में स्टोरेज क्या होता है और कैसे इसे चेक करे ?
ऑनलाइन जिओ सिम ब्लॉक करे
सबसे पहले जिओ की वेबसाइट को खोले और फिर अपने यूजरनेम और पासवर्ड से इसमे लोग इन (Login) करे .
इसके बाद आप अपने अकाउंट (My Account ) में जाए .
उस सिम को सेलेक्ट करे जिसे आप ब्लाक करना चाहते है . यदि आपके पास एक ही जिओ सिम है तो आपको सिर्फ यही दिखेगी .
इसकी Setting में जाए और फिर Suspend/Resume पर क्लिक कर इसे ब्लॉक कर दे .
पढ़े :- एक आधार कार्ड से कितनी सिम ली जा सकती है ?
ऑफलाइन कैसे जिओ सिम को बंद करवाए ?
A ) रिलांयस डिजिटल में जाकर :-
आप अपने नजदीकी रिलांयस डिजिटल में जाकर भी उनसे सिम को बंद करवा सकते है , इसके लिए आपको अपना पहचान पत्र (Identity Card ) जैसे आधार कार्ड (Aadhar Card in Hindi ) , ड्राइविंग लाइसेंस (D.L) या वोटर आई डी कार्ड (मतदाता प्रमाण पत्र ) की फोटोकॉपी की जरुरत पड़ेगी .
B) Customer Care में बात करके
आप अपनी जिओ की सिम बंद करवाने के लिए किसी दुसरे जिओ फोन से उनके कस्टमर केयर में बात करके भी बंद करवा सकते है .
जिओ केयर के नंबर है - 198 और 199
पढ़े :- एंड्राइड फोन में कैश फाइल्स क्या होती है और इसे कैसे क्लियर (डिलीट ) करे ?
Airtel की सिम को कैसे ब्लॉक करे ?
A) Customer Care में बात करके :- सबसे पहले एयरटेल कस्टमर केयर में Customer Service Executive से बात करके उन्हें सिम बंद करके की रिक्वेस्ट करे , वे आपको कालिंग के माध्यम से ही वेरीफाई करेंगे . आप किसी अन्य एयरटेल के नंबर को कालिंग के लिए काम में ले सकते है .
एयरटेल कस्टमर केयर नंबर - 198 और 121
B) एयरटेल स्टोर में जाकर :- आप चाहे तो अपने आस पास के नजदीकी एयरटेल सर्विस स्टोर पर जाकर भी अपनी सिम बंद करने की रिक्वेस्ट डाल सकते है . आपको सत्यापित करके और आपके जरुरी डाक्यूमेंट्स देखकर वो सिम बंद कर दी जाएगी .
इस तरह आपने सिखा की कैसे आप अपनी जिओ , वीआई और एयरटेल की सिम को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ब्लॉक करा सकते है .
ब्लॉक सिम को दुबारा कैसे शुरू करे ?
How to Unlock Any SIM Card दोस्तों हर आदमी की पहचान के लिए उसका मोबाइल नंबर होता है , यदि आपका फोन गुम गया है तो आप सबसे पहले अपनी उस सिम को ब्लॉक करा दे फिर आप अपने टेलिकॉम ऑपरेटर की कस्टमर केयर टीम से नयी सिम निकला सकते है .
यहा बहुत अच्छी बात यह है कि आपको आपके पहले वाले नंबर with रिचार्ज प्लान सहित मिल जायेंगे .
Conclusion :-
तो दोस्तों इस तरह आपने इस आर्टिकल की मदद से जाना की चोरी हुई या घुमे हुए फोन के सिम नंबर आप कैसे ब्लॉक करवा सकते है या बंद करवा सकते है . हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जिओ , एयरटेल और VI के सिम कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से बंद कराने की जानकारी दी है .
Sim Ko Block Karwane का बहुत ही सरल प्रोसेस बताया है जिससे आपको हर हालत में अपना Verification देना होगा
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
Other Phone Related Articles
Mobile से Computer में इन्टरनेट कैसे चलाये , जाने 3 गजब के तरीके
स्मार्टफोन में इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए गजब की टिप्स और ट्रिक्स
फोन की स्पीड बढ़ाने वाले चार ऐप्स
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare?
Post a Comment