कैसे पीवीसी आधार कार्ड है बेहतर विकल्प 

What is PVC Aadhar in Hindi . आपने भी PVC Aadhar Card के बारे में बहुत सुन रखा होगा और किसी व्यक्ति के पास इसे देखा भी होगा . तो आपकी जानकारी के लिए बता दे UIDAI (यूआईडीएआई  ) ने आधार कार्ड (Aadhar Card ) की सुरक्षा को और भी बेहतर करने के लिए पीवीसी आधार कार्ड लाई है . यह आधार कार्ड की सॉलिड कॉपी होती है जो काफी सालो तक यूँ ही रहती है . 

इसे हम आधार कार्ड का लेटेस्ट और ज्यादा  सिक्योर वर्शन कहे तो गलत नही होगा . 

    PVC aadhar Card

    आज की पोस्ट में हम यही जानने की PVC Aadhar Card Kya Hai , घर बैठे ऑनलाइन तरीके से PVC Aadhar Card को कैसे मंगवाए . PVC आधार कार्ड कैसे पुराने आधार कार्ड से अलग है . आदि 

    तो चलिए शुरू करते है हमारा आज का आर्टिकल - पीवीसी आधार कार्ड को कैसे प्राप्त करे . 

    पढ़े : क्या है ई-आधार कार्ड , कैसे घर बैठे इसे फ्री में डाउनलोड करे फर

     PVC की फुल फॉर्म क्या है 


    आधार कार्ड जो PVC प्रकार का होता है . सामान्य आधार कार्ड आपको पेपर के रूप में प्राप्त होता है जिस पर प्लास्टिक चढ़ी होती है . ऐसे आधार कार्ड समय के साथ अपना रूप बिगाड़ने लग जाते है .

    ऐसे में सरकार ने आधार कार्ड की गुणवता और क्वालिटी को बढ़ाने के लिए PVC आधार कार्ड निकाला है जो ज्यादा मजबूत और टिकाऊ होता है .

    PVC की फुल फॉर्म होती है - Polyvinyl chloride (पोलीविनाइल क्लोराइड ) . यह कागज की तुलना में ज्यादा सॉलिड होता है . इससे ही रेनकोट , डेबिट ,  क्रेडिट कार्ड आदि बनाये जाते है



    क्या है PVC आधार कार्ड 

    आपने आधार कार्ड जरुर बनवा रखा होगा , पर यदि वो पुराना हो गया है और आपको अपना लेटेस्ट आधार कार्ड यानी की पुराने वाले का डुप्लीकेट बनवाना चाहते है जिसमे सब कुछ नए लुक में आये तो आप प्लास्टिक आधार कार्ड यानी की PVC Aadhar Card ऑनलाइन आर्डर दे सकते है और वो भी सिर्फ 50 रुपए में . 

    यह पुराने वाले आधार कार्ड से ज्यादा अच्छा लुक , मजबूती और दूसरी जानकारी में लाता है . 

    PVC आधार कार्ड की विशेषताये

    पीवीसी आधार कार्ड कई मायनों में पुराने आधार कार्ड से बेहतर है , आइये जानते है वे विशेषताए क्या क्या है . 

    Secure Quar Code :- PVC आधार कार्ड में एक आपको सिक्योर कुआर कोड मिलेगा जो अपने अन्दर जरुरी सूचनाये रखता है . 

    Updated Features :- इसमे आपको बहुत सारे नए features मिलते है जैसे की आपको यह कब इशू हुआ , आपने कब इसे प्रिंट करवाया , आपकी बड़ी फोटो , आधार लोगो आदि . 

    बहुत कम शुल्क :- आप इसे घर बैठे अपने फ़ोन या कंप्यूटर से ऑनलाइन आर्डर कर सकते है वो भी सिर्फ और सिर्फ 50 रुपए में . इसमे जीएसटी चार्ज और कूरियर चार्ज शामिल है . 

    कैसे करे ऑनलाइन आर्डर PVC आधार कार्ड ले लिए

    यदि आप भी अपना पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन ही घर बैठे मंगवाना चाहते है , तो हम आपको वो आसान तरीका बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप जान जानेंगे कि इसके लिए आपको क्या करना है . 

    तो निचे दी जाने वाले स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और काम में ले 

    Step 1  सबसे पहले आधार सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट को खोले जो है https://myaadhaar.uidai.gov.in

    aadhar card login

    Step 2 इस स्क्रीन पर आपको अपने रजिस्टर मोबाइल पर आने वाले OTP से लॉग इन करना होगा  , इसलिए उपरी वाली फोटो पर Login पर क्लिक करे . 


    Step 3  इसके बाद आपसे आपका आधार कार्ड डालने के लिए बोला जायेगा और साथ ही निचे दिए Captcha Code को डाले और फिर Send OTP पर क्लिक करे  .

    Step 4 यह Successfully OTP डालने के बाद Services वाला पेज खुल जायेगा . इसमे आप देखेंगे निचे गये चित्र के अनुसार Order Aadhar PVC Card वाला आप्शन 

    Order PVC Aadhar Card online


    Step 5 आपको यहा क्लिक करना है . एक नयी विंडो खुलेगी जिसमे लिखा होगा कि Order On 50 Rs (Inclusive GST and Courier Charge ). साथ में कुछ आधार कार्ड से जानकारी भी दिखाई जाएगी जो होगी . 

    * आपका नाम 

    * आपकी फोटो 

    * आपकी जन्मतिथि और लिंग 

    * आपका पता आदि 

    Step 6 उसके बाद आपको निचे दिया गया  Next का Button Press करना है .  

    Step 7 उसके बाद फिर से एक नयी विंडो खुलेगी जिसमे आपको I hereby Confirm को चेक करना है . 

    Pvc Aadhar Payment


    Step 8 उसके बाद Payment वाला पेज खुल जायेगा जिसमे आप ऑनलाइन पेमेंट किसी भी तरीके से कर सकते है जैसे की 

    Payment Net for pvc


    यूपीआई आई डी (UPI Id ) द्वारा पेमेंट 

    - मोबाइल वॉलेट द्वारा 

    नेट बैंकिंग (Net Banking ) 

    डेबिट कार्ड Debit Card  या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) द्वारा 

    Step 9 जब आप सफलतापूर्वक ऑनलाइन 50 रुपए का पेमेंट कर देंगे तो कुछ दिन बाद आपके बताये गये पते पर यह पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhar Card ) आपको कूरियर द्वारा भेज दिया जायेगा . 

    तो दोस्तों यह वो Method था जिसके द्वारा आप Apne Ghar Par PVC Aadhar Card Online मंगवाने के लिए  Apply कर सकते है . 

    पढ़े : - आधार कार्ड से कैसे पता करे बैंक अकाउंट के बारे में 

    पढ़े : - क्या है ई केवाईसी (E KYC) - e-KYC के फायदे क्या है 

    PVC आधार कार्ड से जुड़े प्रश्न उत्तर

    प्रश्न 1 :-  पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ? 

    उत्तर 1 :-  पीवी आधार कार्ड को आप UIDAI वेबसाइट पर लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते है . 

    प्रश्न 2 :-  पीवी आधार कार्ड को कौन डाउनलोड कर सकता है ? 

    उत्तर 2 :-  जिस व्यक्ति का आधार कार्ड बना हुआ है वो ही PVC आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकता है . 

    प्रश्न 3 :-  पीवी आधार कार्ड  का शुल्क (Charge) कितना है ? 

    उत्तर 3 :-  PVC आधार कार्ड को घर पर मंगवाने तक शुल्क सिर्फ 50 रुपए तक है . 

    प्रश्न 4 :-  इस  PVC आधार कार्ड में कौनसी एक्स्ट्रा इनफार्मेशन आती है 

    उत्तर 4 :-  इसमे बहुत सी जानकारी एक्स्ट्रा में आती है , जैसे कि आपने आधार कब बनवाया था , आपका VID क्या है 

    प्रश्न 5 :-  क्या बच्चो का भी PVC आधार कार्ड आर्डर किया जा सकता है ? 

    उत्तर 5 :-  जी हां , बच्चे , बड़े सभी का आप पोलीविनाइल क्लोराइड आधार कार्ड आर्डर कर सकते है . 


     Conclusion 

    तो दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल -  What is PVC Aadhar Card In Hindi और How To Download PVC आधार कार्ड . इसके साथ हमने आपको यह भी बताया कि यह कैसे फायदेमंद है और इसका कितना चार्ज लगता है . 

     आशा करता हूँ यह आर्टिकल पढ़कर आप वे सभी जानकारी जुटा पाए होंगे जिसके द्वारा आप अपना पीवीसी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है . 

    आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

    और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

    आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 




    Post a Comment

    Previous Post Next Post