बैंक अकाउंट कैसे पता करे आधार कार्ड से ?

Aapke Aadhar Se Kounsa Bank Account Juda Hai . दोस्तों यह तो आपको पता ही है कि जब भी अपना बैंक अकाउंट खुलवाते है तो  KYC के लिए बैंक हमसे पेन कार्ड (PAN Card) और आधार कार्ड (Aadhar Card ) मांगता है .  इन डाक्यूमेंट्स से हमारी मौलिक और फाइनेंसियल पहचान होती है . पर पहले के समय में बैंक अकाउंट किसी भी पहचान पत्र के साथ खुल जाते थे , हालाकि बैंक की तरफ से फिर बाद में अपने बैंक को आधार से लिंक करने को बोला जाता था . 

    Check Bank Accounts Associated with Aadhar


     पर फिर भी यदि जानना चाहते है कि आपका आधार कितने बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है तो आप आधार की ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI से इसे देख सकते है . तो चलिए जानते है How to Get Aadhar Linked Bank Accounts .  

    इस जानकारी के लिए आपको निचे दिए गये निर्देशों का पालन करना होगा . जिसे हम स्टेप बाई स्टेप बता रहे है . 

    बहुत से ऐसे लोग होते है जिनके एक से ज्यादा मल्टीप्ल बैंक अकाउंट होते है , कुछ में वो आधार कार्ड जोड़ कर रखते है . 

    Aadhar Se Juda Bank Account Aise Jaane 

    STEP 1 :- सबसे पहले आधार सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट को खोले जो है https://uidai.gov.in , इसके बाद आप भाषा को चुने . 

    check Aadhar Status


    STEP 2 :- इसके बाद आपको Main Menu पर ही Drop Down List में Check Aadhar Status का लिंक दिख जायेगा . 

    STEP 3 :- आपको यहा पर क्लिक करना है . इसके बाद नयी विंडो खुलेगी . 

    aadhar Login

    STEP 4 :- इस स्क्रीन पर आपको अपने रजिस्टर मोबाइल पर आने वाले OTP से लॉग इन करना होगा  , इसलिए उपरी वाली फोटो पर Login पर क्लिक करे . 

    STEP 5 :- इसके बाद आपसे आपका आधार कार्ड डालने के लिए बोला जायेगा और साथ ही निचे दिए Captcha Code को डाले और फिर Send OTP पर क्लिक करे  .

    बैंक लिंकिंग अकाउंट


    STEP 6 :- यह सक्सेसफुल्ली करने के बाद Services वाला पेज खुल जायेगा . इसमे आप Bank Linking Status पर क्लिक करे . 

    आपके आधार कार्ड से जितनी भी बैंक जुड़े हुए है वो सभी एक स्क्रीन पर दिखना शुरू हो जायेंगे . 

    तो इस तरह आपने जाना कि किस तरह आप आधार कार्ड की मदद से अपने सभी लिंक Bank Accounts देख सकते है .

    पढ़े :- आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाल सकते है 

    पढ़े : क्या है Health Card ( ABHA ) - कैसे ऑनलाइन Health Card  के लिए रजिस्टर करे ? 

    पढ़े : क्या है डिजीलॉकर - DigiLocker से जुड़ी हिंदी जानकारी 

    पढ़े : बैंक में निकासी पर्ची क्या होता है ? What is Cash Withdrawal Slip ? 

    mAadhar App से पता लगाये कि आपके आधार से कौनसा बैंक अकाउंट  जुड़ा है 

    • सबसे पहले आप mAadhaar App को इनस्टॉल कर ले . यह आपको गूगल प्ले से फ्री में मिल जाएगी जो आधार सेवा केंद्र की ऑफिसियल एप्प है . 
    • इसके बाद आप इसे खोले और अपने अकाउंट में लोग इन करने के लिए इसमे अपने आधार नंबर डाले . 
    • इसके बाद आपको OTP प्राप्त होगा जो आपको यहा डालकर वेरीफाई करना है . 
    • इसके बाद इस एप्प के आप अकाउंट में लोग इन कर जायेंगे . 
    • इसके बाद Check Request Status में जाये . 
    • वहा आपको चार आप्शन दिखाई देंगे जिसमे एक होगा Aadhaar Bank Account Link Status 
    • इस पर क्लिक करने पर वो फिर से आपके आधार नंबर मांगेगा और OTP भेज कर आपको वेरीफाई करेगा . 
    • वेरीफाई होने के बाद आपको स्क्रीन पर वो अकाउंट नंबर और बैंक दिखा दिया जायेगा जिसमे आपने अपने आधार लगा रखे है .

    बैंक से पता करे आधार बैंक अकाउंट से  जुड़ा हुआ है ?

    आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर भी वहा बैंक कर्मी से पूछ सकते है कि क्या आपका बैंक अकाउंट किसी आधार से जुड़ा हुआ है .

    इसके लिए आप अपनी पासबुक लेकर जाये और अपने बैंक अकाउंट नंबर और अपना नाम उन्हें बताये .

    इसके बाद वो अपने रिकॉर्ड में देखकर चेक करके बता देंगे कि आपका अकाउंट बैंक से जुड़ा है या नही . 


    दोस्तों जब हम अपने बैंक अकाउंट (Bank Account) में अपना आधार कार्ड (Aadhar Card) जोड़ते है तो यह Aadhar Card Number से आधार के Database में सेव हो जाता है जिसके द्वारा जब अपने आधार कार्ड की मदद से देखना चाहते है कि Kounse Bank Account Aadhar Card Se Link Hai तो वे सभी इस तरीके से पता चल जाते है जो हमने ऊपर बताया है . 

    Conclusion 

    आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी , इसलिए इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया वेबसाइट पर जरुर शेयर कीजिये. 

    इस पोस्ट को हम भविष्य में अपडेट करते रहेंगे , इसलिए समय समय पर आकर इसे जरुर चेक किया करिए . 


    Post a Comment

    Previous Post Next Post