Phone से कैसे चेक करे अपने इन्टरनेट की स्पीड
How To Check Internet Speed in Phone And Pc . दोस्तों आज का दौर इन्टरनेट का है . यह पोस्ट भी आप इन्टरनेट के कारण ही पढ़ रहे है . दुनिया पूरी इन्टरनेट पर डिपेंड हो गयी है . पहले जहा 2G बहुत ही स्लो इन्टरनेट हुआ करता था वहा अब 5G जैसे फ़ास्ट इन्टरनेट की सुविधा आ गयी है . इन्टरनेट की रेट भी पहले की तुलना में बहुत कम हो गयी है .
आज यदि हम किसी से पुछे कि इन्टरनेट कौनसा अच्छा है तो सिर्फ एक ही जवाब सामने आता है कि जो इन्टरनेट प्रोवाइडर हमें Fast Speed इन्टरनेट दे . इसके साथ ही उनकी यह भी इच्छा होती है कि हर दिन नेट मिलने में कोई लिमिट ना हो .
पढ़े :- क्या होती है कॉल ड्राप - आप भी है परेशान तो यहा करे शिकायत
क्या होती है इन्टरनेट की स्पीड
इसे मुख्य तौर पर Mbps में नापा जाता है जिसे हम हिंदी में कहते है . कितने Mb एक सेकंड में स्पीड आ रही है .
इन्टरनेट पर स्पीड के दो मायने होते है और दोनों मायनों की स्पीड अलग अलग होती है .
१) अपलोड स्पीड : उपलोड स्पीड उस स्पीड को कहते है जो आपको इन्टरनेट पर फाइल अपलोड करने पर दी जाती है . जैसे आप Youtube पर कोई विडियो अपलोड कर रहे है या फिर Google Photos पर फोटो अपलोड कर रहे है आदि .
२) डाउनलोड स्पीड : जब आप इन्टरनेट से कोई मूवी , फोटो , फाइल डाउनलोड कर रहे होते है तो उसे हमें डाउनलोड स्पीड के नाम से जानते है .
Google बताएगा आपके फोन और कंप्यूटर की नेट स्पीड
गूगल ने भी अपने नयी सेवा शुरू की है जिसमे आप गूगल सर्च बॉक्स में लिखेंगे कि What is my Net Speed . तो आपको वही एक बॉक्स सामने आ जायेगा जिसमे आप अपने नेट की स्पीड बस एक क्लिक करके चेक कर सकते है . इसमे बस 20 सेकंड का समय लगेगा और वो अपटाइम और डाउनटाइम दोनों स्पीड आपको बता देगा .
यहा आप देख सकते है कि मेरे AIRTEL Internet की स्पीड यह है . और मेरा Internet connection बहुत फ़ास्ट है
फ़ास्ट इन्टरनेट के फायदे - Advantages of Fast Net
- फ़ास्ट इन्टरनेट के कारण आप Full HD Quality Video देख सकते है जो की 4K या 8K Resolution में होते है.
- Fast Internet के कारण आप लाइव विडियो कॉल , लाइव विडियो स्ट्रीमिंग HD में कर सकते है .
- तेज इन्टरनेट का यह भी फायदा होता है कि आप ऑनलाइन ड्राइव जैसे की गूगल ड्राइव में फाइल तेजी से अपलोड या डाउनलोड कर सकते है .
- आपका ऑनलाइन वर्क फ़ास्ट हो जाता है जिससे की आपका समय बचता है .
- आपको Buffering देखनी नही पड़ती जो कि बहुत Irritating होती है .
- आप ऑनलाइन क्लासेज अच्छे से ले सकते हो और सिंग्नल भी अच्छे से आते है .
पढ़े किन कारणों से होती है मोबाइल की बैटरी ख़राब - 10 Safety Tips to Protect Battery
1) Google Search Se करे नेट की स्पीड चेक
सबसे पहले आप अपने इन्टरनेट की स्पीड गूगल सर्च से ही कर सकते है . आज कल गूगल ने यह सुविधा शुरू की है . जब आप अपने Browser में Google Search में लिखेंगे Speed Check तो वही आपको Internet Speed Test दिखना शुरू हो जायेगा .
यह Test M Lab द्वारा किया जाता है जो सिर्फ 30 सेकंड में ही आपको रिजल्ट दिखा देता है .
अपने इन्टरनेट की स्पीड चेक करने के लिए आप Run Speed Test पर क्लिक करे .
अब प्रोसेस शुरू हो जायेगा जो आपके इन्टरनेट प्रोवाइडर की स्पीड आपके सामने लेकर आएगा .
इस तरह आपने देखा 30 सेकंड में ही बहुत तेजी से हमारे सामने Phone Ki Internet Speed Result आ गया है .
दोस्तों मेरे फोन में अभी Download Speed है 28.3 Mbps और Upload Speed है - 27.5 Mbps .
पढ़े : -VIP Number ऑनलाइन कैसे ख़रीदे और जाने उनकी कीमत
Computer Se Kaise Check Kare NET Speed
Step 1 - सबसे पहले Speedtest by Ookla वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में खोले जिसका लिंक है - https://www.speedtest.net
Step 2 - इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिखना शुरू हो जायेगा कि आपका कौनसा ISP (Internet Service Provider है ) और आपकी लोकेशन कौनसी है .
Step 3 - यही आपको Go Option का Button दिखेगा , आपको अपने नेट की स्पीड के लिए इसे दबाना है .
Step 4 - इसके बाद नेट की स्पीड चेक होना शुरू हो जाएगी .
इस तरह इस वेबसाइट से मैंने अपने कंप्यूटर की नेट स्पीड को चेक किया . मेरा कंप्यूटर Wifi के द्वारा Jio Fiber से कनेक्ट है और कम से कम 15 मीटर की दुरी पर है इसलिए अभी स्पीड स्लो बता रहा है .
आप NET SPEED RESULT में देख सकते है कि
Download Speed है - 7.72 MBPS
जबकि Upload स्पीड है - 16.07 MBPS
क्या होती है Mbps स्पीड ?
दोस्तों इन्टरनेट की स्पीड को मापने के लिए 2 स्टैण्डर्ड होते है . 1 ) MBps 2) Mbps
MBps Speed - यदि आपका डिवाइस आपको MBps स्पीड दिखाता है तो समझो कि पर सेकंड MB से ऊपर डाटा ट्रान्सफर हो रहा है .
Mbps Speed - Mbps का अर्थ होता है Megabits per second . यह भी Internet Speed को Measure करने की एक यूनिट है जिसमे कितने मेगाबिट्स हर सेकंड में ट्रान्सफर हो रहे है का पता चलता है .
कैसे बढ़ाये पाने फोन में इन्टरनेट की स्पीड , जाने Tips Tricks
Conclusion :-
दोस्तों पूरी उम्मीद करता हूँ कि आज की इस पोस्ट के माध्यम से आप समझ गये होंगे कि Kaise SmartPhone Me Internet Ki Speech Check की जाती है , हमने आपको मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट के माध्यम से यह ऑनलाइन चेक करना बताया है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
Post a Comment