फोन में आ रही है कम आवाज तो जाने कैसे करे फोन का स्पीकर  साफ 

Phone Ke Speaker Ki Gandagi Kaise Dur Kare . फ़ोन जैसे जैसे पुराना होता जाता है , उसमे कुछ ना कुछ कमियां आना शुरू हो जाती है .ऐसे में कई बार स्मार्टफोन के आवाज में भी कमी हो जाती है . हम सभी जानते है कि फ़ोन में कई तरह के माइक और स्पीकर होते है . एक जिससे हम आवाज सुनते है और दूसरा जिससे हमारी आवाज कॉल के दौरान आगे जाती है . इसके अलावा एक स्पीकर होता है जो हमें विडियो और ऑडियो की आवाज सुनाने में मदद करता है . 

    फ़ोन के स्पीकर को कैसे सुधारे


    स्पीकर के छेड़ जब रूद्र जाते है यानी की बंद हो जाते है तो उसमे से आवाज आना बंद हो जाती है . अत: समय समय पर अपने एंड्राइड फोन के स्पीकर को साफ़ करते रहे . 

    यहा हम आपको विस्तार से वे सभी तरीके बताने वाले है जिससे की आप अपने फोन की आवाज को फुल क्लीन कर सकते है . तो आये जानते है कि कैसे फोन के स्पीकर को सुधारे ? 

    सेकंड में पता करे कि आपके फोन में नेट स्पीड क्या है 

    मोबाइल के स्पीकर को साफ करने के तरीके 

    अब बात करते है कि स्पीकर पर चढ़ी धुल और गन्दगी को आप किस तरह से हटा सकते है . यह आपको मैन्युअली और सॉफ्टवेयर की मदद से करना होगा . इन दोनों तरीके को काम में लेने से स्पीकर पर चढ़ी धुल मिटटी दूर हो जाएगी और आवाज साफ़ होकर क्लीन आएगी .

    पहला मेथड - वेबसाइट के मदद से

    दूसरा मेथड - एप्प और सॉफ्टवेयर से

    वेबसाइट से कैसे करे फोन के स्पीकर को साफ़ 

    यह सुनने में आपको अजीब लगे पर हां वेबसाइट और सॉफ्टवेयर से भी आपके फोन में लगे धुल के कण दूर हो जाते है . कुछ साउंड की फ्रीक्वेंसी इतनी ज्यादा होती है कि उसे प्ले करने पर वो स्पीकर के पर्दे पर ज्यादा प्रेशर डालते है जिससे कि स्पीकर पर चिपके धुल मिट्टी के कण हट जाते है . 

    आपको इसके लिए सबसे पहले इस वेबसाइट को खोलना है जिसका नाम है -  fixmyspeakers.com



    यहा आपको लिखा हुआ मिलेगा कि आप स्पीकर में गुसे हुए पानी को भी इससे निकाल सकते है .

    वेबसाइट को खोलते ही आपको एक साउंड की फाइल बीच में दिखाई देगी , जिसे प्ले करते ही एक दमदार साउंड निकलेगा . 

    इस साउंड से स्पीकर भी जबरदस्त वाईब्रेट करेंगे और फोन का स्पीकर साफ हो जायेगा . 

    ध्यान रखे - यह वेबसाइट उसी फोन से खोलनी है जिसके स्पीकर की धुल आप हटाना चाहते है . 

    क्या होते है वायरलेस चार्जर और इनके फायदे 

    एप्प से भी कर सकते है आप फोन के स्पीकर को क्लीन 


    दोस्तों यदि आपके पास एंड्राइड फोन है तो आप फ्री में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एक एप्प को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले और जब उस एप्प को चलाएंगे तो आपको इसमें भी एक साउंड फाइल देखने को मिलेगी जिसका लिंक है

    https://play.google.com/store/apps/details?id=com.boedec.hoel.speaker.cleaner.remove.water&hl=en_IN

    इस अप्प का नाम है - Speaker cleaner - Remove water

    Phone ka speakar kaise sahi kare


    यह एप्प करोडो लोगो ने डाउनलोड की है और इससे अपने स्पीकर साफ़ किये है . लोगो ने इस एप्प को एवरेज 4.2

    के रिव्यु दिए है . 

    आप भी इसे एक बार काम में जरुर ले . 

    • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर खोल कर सर्च करे - Speaker cleaner - Remove water
    • इसके बाद इसे डाउनलोड करके इनस्टॉल करे ले  
    •  इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन कर्रे और जरुरी परमिशन प्रदान करे . 
    • फिर इसे जब आप खोलेंगे तो आपको एक साउंड फाइल दिखाई देगी जिस पर लिखा होगा Clean Speakar
    • आपको इस पर क्लिक करना है जिससे एक साउंड सुनाई देगा , इस साउंड को आपको 5 बार कम से कम प्ले करना है . 
    • इससे आपके स्पीकर में आये सभी कचरे और गंदगी दूर हो जाएगी . 
    • इस मेथड से Android Speaker  Clean हो जायेगा 

    क्यों हो जाती है फोन में आवाज कम 


    दोस्तों समय के साथ फोन के स्पीकर पर धुल मिट्टी और गन्दगी चिपकती रहती है जिससे दानेदार स्पीकर के छेड़ बंद होने लग जाते है . इसके कारण उन बंद हुए छेदो से आवाज आना बंद हो जाती है और इसी कारण फोन में वो पहले जैसी आवाज नही आ पाती है .

    इसलिए समय समय पर आपको इसके स्पीकर को साफ करने की जरुरत होती है . 

    कैसे तोड़े किसी एंड्राइड फोन का लॉक 

    हाथो से भी कर सकते है स्पीकर को साफ़ 

    सॉफ्टवेयर और एप्प से साफ़ करने के बाद आप चाहे तो एंड्राइड फोन के स्पीकर को हाथो से भी साफ़ कर सकते है .

    इसके लिए आप एक साफ सुथरा सूती कपडा और थिनर ले ले या फिर कोई बेकार टूथब्रश ले और उस पर थोड़ी सी थिनर डाल कर स्पीकर को हलके हल्के साफ़ करे . 

    ध्यान रखे कि साफ़ करते समय निकला कचरा निचे गिरना चाहिए और आपको इसी अवस्था में फ़ोन को रखना है . 

    इसके बाद यह सुनिश्चित करे कि थिनर अन्दर स्पीकर में ना रह जाये . 

    Phone गंदगी से जुड़े FAQ 

    प्रश्न 1 क्या होती है फोन के स्पीकर की गंदगी ? 

    उत्तर :फोन के स्पीकर में समय के साथ गंदगी आती रहती जो धुल मिट्टी के कण होते है . कई बार हाथो में लगा तेल भी फ़ोन पर चिपक जाता है और उस तेल से गंदगी भी स्पीकर के छेड़ बंद कर देती है . 

    प्रश्न 2  फोन की आवाज को कैसे सही किया जा सकता है ? 

    उत्तर :फ़ोन में आ रही आवाज को आप कुछ विशेष वेबसाइट , एप्प के द्वारा भी सुधारा जा सकता है जो स्पीकर पर एक्स्ट्रा लोड डालती है और गन्दगी को दूर करती है .

    प्रश्न 3 हाथ से कैसे साफ़ करे मोबाइल के स्पीकर को ? 

    उत्तर :यदि आप कॉटन , टूथब्रश , साफ कपडे और थिनर से फ़ोन के स्पीकर को साफ़ कर सकते है . 

    प्रश्न 4 किस एप्प के द्वारा फोन का स्पीकर साफ़ किया जा सकता है ? 

    उत्तर :- Speaker cleaner - Remove water नाम की एप्लीकेशन से आप फोन की आवाज को साफ़ कर सकते है 

    फोन में कवर लगाने के फायदे भी और नुकसान भी . 


    सारांश 

    तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना कि कैसे आप यदि आपके फोन में आवाज कम आ रही है तो उसके स्पीकर को सुधार सकते है और उसमे आई गंदगी या पानी को दूर कर सकते है .

    इसके लिए हमने आपको वेबसाइट के माध्यम से , एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से और मेनुअल्ली तरीके बताये है . 

    आशा करता हूँ यहा बताई गयी जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी और आप भी इस जानकारी से Phone Speaker Ko Clean कर सकते है . 


    Post a Comment

    Previous Post Next Post