बुरी पत्नी जो होती है उसमे होते है ये अवगुण  

Kaise Pahchane Buri Patni Ko . शास्त्रों में और चाणक्य निति में बताया गया है कि यदि किसी पति के पत्नी अवगुणी और दुष्ट है तो उसमे बहुत से अवगुण पाए जाते है . इससे पहले हमने आपको विस्तार से बताया था कि सद्गुणी पत्नी में कौनसे गुण होते है . इसके विपरीत ही गुण के विपरीत हो अवगुण होते है वो एक दुष्ट पत्नी में पाए जाते है .

    बुरी पत्नी में पाए जाने वाले अवगुण


    शास्त्र कहते है कि महिला का सबसे बड़ा गहना उसकी शर्म है और जब वो शर्म छोड़ दे तो अपना चरित्र ही खराब कर लेती है . 

    आजकल पेपर में ऐसी खबरे बहुत ही विचलित कर देती है कि फलाना की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति का क़त्ल कर गहने लेकर फरार हो गयी . 

    अब इस तरह की पत्नी को आप अपने शब्दों में क्या कहेंगे और इसके लिए क्या चरित्र आपके जेहन में उभरेगा .

    तो यहा हम जानेंगे की एक बुरी दुष्ट पत्नी में कौनसे अवगुण और लक्षण होते है और कैसे आप उन्हें निभा सकते है . 

    ब्रेकअप के बाद जिंदगी लग रही है भारी तो दुःख दूर करने के लिए ये टिप्स अपनाएं 

    बार बार मायके जाने के बहाने खोजना 


    एक दुष्ट पत्नी कभी भी अपने ससुराल और उसके सदस्यों को अपना नही मानती है , वे उनसे दूर जाने के बहाने खोजती है . एक बार मायके जाने के बाद उसका फिर से ससुराल में आने का मन नही करता है . हालाकि हर दशा में यह हमेशा कसौटी का कारण तो नही होता है .

    कैसे रखे अपनी पत्नी को प्रसन्न जाने जरुरी टिप्स 



    परिवार की कदर ना करना  


    अवगुणी पत्नी जिस परिवार में रहती है उस परिवार में कलह करके रखती है . लड़ाई के समय गंदे शब्दों का प्रयोग करना , छोटे बड़े का लिहाज नही करना ही उसे आता है . छोटी सी बात पर बड़े बड़े तांडव मचाने में वो महारथी होती है . ससुराल पक्ष के खिलाफ आस पड़ोस में बहुत गन्दी छवि बना कर रखती है और बार बार घर के बाहर आकर दुनिया के सामने तांडव मचाती है .

    सिंगल होकर हो परेशान तो लड़की पटाने के टिप्स और ट्रिक्स जाने


    स्वार्थपूर्ण 


    जो पत्नी पूर्ण स्वार्थी होती है वो सिर्फ अपना भला सोचती है , उसे ससुराल के सदस्यों से और अपने पति से कम ही मतलब होता है . उसके लिए उनके कार्य एक बोझ होता है जो वो कभी मन से नही कर सकती है और इसी कारण बार बार अलगाव पैदा होता है .


    पति की इज्जत ना करने वाली 


    ऐसा बड़े बुजुर्ग कई बार बोलते है जो स्त्री अपने पति की ही नही हो पाई वो दुसरो की क्या हो सकती है . यह बात तभी बोली जाती है जब पत्नी सबके सामने अपने पति को बेइज्जत करती हो और उसकी रति भर भी कदर नही करती हो .


    विवाह के बाद भी किसी और से संबध रखने वाली 

    यदि कोई पत्नी विवाह के बाद भी किसी गैर मर्द से प्रेम जाल में बंध कर शारीरिक और मानसिक संबध रखती है तो वे अपने पति को वो जगह नही दे पायेगी जो एक पत्नी को अपने पति को देनी चाहिए .

    शास्त्रों में ऐसी महिलाओ को बहुत ही बताया गया है जो विवाह के सात फेरो को भुलाकर और पवित्र अग्नि की अनदेखी कर दुसरे मर्दों के साथ गुलछरे उड़ाती हो .

    ऐसी नारियां कुलक्षणा होती है और इन्हे चरित्रहीन कहा जाता है .

      

    कटुवाणी वाली महिला 

    कहते है जब महिला बोले तो उसकी वाणी मधुर होनी चाहिए .ऐसी महिलाये सब का मन जीत लेती है और जिससे भी बोलती है वहां प्रसन्नता फैलती है . 

    इसके विपरीत जो महिलाये कटुवाणी और कुवचनों को बोलती है और हमेशा गुस्से में रहती है उनसे सब दूर रहना चाहते है . ऐसी महिलाओ को कोई पसंद नही करता है और बुरे वक्त में कोई उनका साथ नही देता है . 

    छोटी छोटी बातो पर रिस खाना , गलत और नेगेटिव सोचना और फिर उसी के अनुसार आचरण करना और बेशर्म होकर फिर उस पर लड़ना इनकी बुराई होती है . 

    एक ही बात को बार बार दोहराना 

    वो पत्नी जो मोका मिलने पर किसी बात के पीछे पड़ जाये और बार बार उस बात को दोहराती रहे कि सामने वाले का सब्र टूट जाए और फिर बात और भी ज्यादा बिगड़ जाए .

    ऐसी औरते लड़ाई होने पुरानी नयी सारे बाते ले आती है और फिर छोटी सी लड़ाई को भी बड़ा रूप दे देती है . 

    ऐसा लगता है कि ऐसी औरतो को अशांति से ही सुकून मिलता है और उनकी जिंदगी का यही लक्ष्य रह गया है . 

    उन्हें कोई फर्क नही पड़ता है कि उनके इस रवैये से उनके बच्चो पर कितना गलत फर्क पड़ रहा है . 

    परिवार से तोड़ने की कोशिस करना   

    यदि आप एक संयुक्त परिवार में अपने माता पिता , भाई भाभी के साथ रहते है तो ऐसी पत्नियां कोई मौका नही छोडती है आपके कान भरने का . जब रात्रि में अप पति पत्नी साथ होते है तो वो पुरे दिन में  घर के सदस्यों की बुराई आपसे कर देती है . 

    ख़ास तौर पर सास और ससुर की , हो सकता है उसमे झूठ का तड़का भी लगा हुआ हो . 

    ऐसी महिलाये काम और जिम्मेदारी से बचने के लिए अपने पति के साथ अलग जगह रहना चाहती है जिसमे उसे पूरी आजादी हो . ऐसी सोच वो ही पत्नी रखती है जिसके लिए उसका ससुराल पक्ष एक बोझ सा हो और वो उनकी कोई सेवा पानी नही करना चाहती हो ,   

    सारांश 

    तो मित्रो आपने जाना कि एक दुष्ट पत्नी में कौन कौनसे अवगुण होते है जिससे आप उन्हें पहचान सकते है . यदि आपके भाग्य में ऐसी पत्नी लिखी है तो फिर उसे अच्छे से टेकल करे .

    इनसे बहस करके आपको कोई फायदा नही होगा बल्कि आप और भी मामला बिगाड़ देंगे . ऐसी औरते थोड़ी सी मेंटल टाइप की होती है .

    Post a Comment

    Previous Post Next Post