एक अच्छी पत्नी में पाए जाने वाले गुण
Acche Gun Wali Patni विवाह तो हर पुरुष का होता है और उसके जीवन साथ के रूप में एक पत्नी उसके घर आती है . यदि जीवनसाथ गुणों से परिपूर्ण है तो वैवाहिक जीवन बहुत ही सुखद और जीवन जीने का मजा आता है पर अवगुणों वाली पत्नी पति के नसीब में हो तो जीवन नरक बन जाता है . जीवन जीने का आनंद आता है . जैसे एक अच्छा खुशबुदार फूल अपनी महक हर जगह फैलता है वैसे ही घर में एक सद्गुणी पत्नी के आने से उसका प्रभाव पुरे परिवार पर दिखाई देता है .
आज हम इस आर्टिकल में बताएँगे कि कौनसी पत्नियों को सर्व गुण संपन्न कहा जाता है और एक अच्छी पत्नी में कौनसे गुण होने चाहिए जिससे जीवन स्वर्ग सा निखर जाए .
ब्रेकअप के बाद जिंदगी लग रही है भारी तो दुःख दूर करने के लिए ये टिप्स अपनाएं
पारिवारिक और रिश्तो की कदर करने वाली
एक अच्छी पत्नी वो होती है जो अपने पति के सामने अपनी ऐसी इमेज बनाती है जिसमे वो पुरे परिवार को प्यार करने वाली और इज्जत देने वाली होती है .वे देवर जेठ ,सास ससुर सभी का अच्छे से ध्यान रखती है और पुरजोर इज्जत देती है . ऐसी महिलाओ को पुरे परिवार वाले इज्जत देते है और घर स्वर्ग सा बन जाता है .
कहते है जो दुसरो के लिए खुद से ज्यादा सोचता है , उसका तो कभी बुरा हो नही सकता है . उसके तो दुश्मन भी फिर दोस्त बन जाते है . ऐसी महिलाये साक्षात् अन्नपूर्णा का ही रूप होती है .
सिंगल होकर हो परेशान तो लड़की पटाने के टिप्स और ट्रिक्स जाने
सुख दुःख की साथिन
अच्छी पत्नी हर दशा में अपने पति का साथ देती है और सुख दुःख में एक सामान रहती है . कहते है कि सुख में तो सभी साथ देते है पर जो दुःख में साथ दे , उसे कभी भूलाया नही जा सकता है .
ऐसे में जो पत्नियां अपने पति के बुरे वक्त में उनके साथ खड़ी रहती है और अपने पति की ताकत बनी रहती है वे बहुत ही अच्छी पत्नियां होती है . ऐसी महिलाओ की शक्ति के आगे समय भी बदलता है और फिर से उनके अच्छे दिन शुरू हो जाते है .
एक पतिव्रता नारी वो होती है जो हमेशा अपने पति के अनुसार आचरण करती है और पति को भगवान की तरह मानती है .
क्यों लडकियों को बोला जाता है पापा की परी और लडको को मम्मी का मगरमच्छ
नही करती दुसरे के पति से तुलना
अच्छी पत्नी कभी भी अपने पति को दुसरे के सामने नीचा नही दिखाती और ना ही कभी उनके सामने किसी और के पति की तारीफ करती है .
एक पति के लिए उसका आत्मसम्मान बहुत बड़ी चीज होती है और यदि महिलाये अपने पति के आत्मसम्मान का ध्यान रखे तो पति भी ऐसी महिलाओ की पूजा करते है और बहुत सम्मान देते है .
इसके विपरीत ऐसी महिलाये जो बार बार अपने पति को दुसरे से तुलना कर नीचा दिखाती है , ऐसी महिलाओ की कदर तो फिर उसका पति भी नही करता है .
लड़ाई से रहती है दूर
जिस पति के ऐसी पत्नी हो जो शांतिप्रिय हो और हजारो लड़ाई के मौके आने पर भी खुद को शांत रखती है ऐसी औरते घर में बहुत सकारात्मकता भर कर रखती है . यदि पति किसी बात पर गुस्सा भी करे तो वे उस गुस्से को शांत करना अच्छे से जानती है और अपने मधुर और समझदारी वाले वचनों से पति को भी ठंडा कर देती है .
ऐसी महिलाये अपने शांत चित्त और मन से बड़े से बड़े झगड़ो को सुलझा देती है
काम को समझे पूजा
बहुत सी महिलाये घर को बहुत ही साफ़ सुथरा रखती है और काम से कभी जी नही चुराती है . वे मान लेती है कि घर उनका ही है और यह कार्य वे ख़ुशी ख़ुशी करती है . वे घर में कभी किसी काम को छोटा बड़ा नही समझती और ना ही किसी दूसरी औरत के काम से खुद के कामो का कमपेयर करती है .
वे घर को अपना समझती है और अपनी जिम्मेदारी बहुत ही अच्छे से निभाती है . ऐसी महिलाये दूसरी महिलाओ के लिए प्रेरणास्त्रोत होती है और उनके सानिध्य में कई महिलाये अपना जीवन सुधार लेती है .
मेहमानों का करे दिल से स्वागत
जो महिलाये घर में आये मेहमान को बोझ समझती है और उनके लिए मेहमान सरदर्द हो वो अच्छे गुणों वाली औरते नही कहलाती है . इसके विपरीत हो मेहमान को भगवान समझे और उनकी आवभगत दिल से करे वे औरते सदगुणी औरते होती है और उन पर देवी लक्ष्मी , अन्नपूर्णा देवी प्रसन्न होती है .
ऐसी औरतो के घर में कभी दरिद्रता नही आती है . घर का वातावरण सकारात्मक होता है और घर में खुशियाँ आने के बहाने खोजती है .
पड़ोसियों से सम्बन्ध अच्छे
जिस महिलाओ के अपने आस पास में रहने वाले पड़ोसियों से सम्बन्ध अच्छे होते है और अच्छी पत्नियाँ कहलाती है
वे बुरे समय में पड़ोसियों का ध्यान रखती है और उनके सुख दुःख के साथी बनती है .
पड़ोस के बुरे और अच्छे दिनों में वे उनके परिवार की तरह उनके साथ खड़ी रहती है .
गुणों से परिपूर्ण
जो पत्नियां दिल से भावुक , सहनशील , परोपकारी , सत्यवादी , मेहनती , सदाचारी , विवेको , संयमी स्वभाव की होती है और हर तरह की कंडीशन में विचलित नही होती है वे सर्वगुण संपन्न पत्नियां कहलाती है .
ऐसी महिलाओ को सब अपने घर में बुलाना चाहते है और अच्छे बुरे समय में उनका आगमन खुशियों को लाता है .
आर्टिकल का सार
तो मित्रो यहा आपने जाना कि एक अच्छी पत्नी के कौनसे गुण होते है जिससे वो हर व्यक्ति की आँखों में इज्जत पाती है और उन गुणों से पुरे परिवार में खुशियाँ छा जाती है . ऐसी पत्नियों से पति सिर्फ प्रेम ही करते है बल्कि पुरजोर इज्जत भी देते है . ऐसी महिलाये अपने बच्चो में भी बचपन से सद्गुणों का विकास करती है और बड़े होकर बच्चे अपने माता पिता के संस्कारो पर ही चलते है और सफल जीवन को जीते है .
Post a Comment