घर में है बहुत छिपकलियाँ तो उन्हें घर से भगाने के लिए काम में लिए ये टिप्स
घर में कमरों में और रसोई में पता नही कब छिपकली आ जाती है और कई लोगो को इन छिपकलियों से फोबिया होता है कि कही ये उनके ऊपर नही गिर जाए . इसी डर से वो रात में अच्छे से सो नही पाते है और बस यह सोचते है कि कैसे इन छिपकलियों को घर से दूर किया जा सकता है ?
जब बरसात का सीजन शुरू होता है तब छिपकलियाँ ज्यादा दिखाई देने लगती है . सर्दियां आने पर यह खुद को ठंड से बचाने के लिए कही गर्म जगह में छिप जाती है .
पर जब तक यह घर की दीवारों पर सीधी या उलटी हुई दिखाई देती है , हमेशा कुछ ना कुछ डर सताता रहता है .
आइये जानते है कि विस्तार से कि किसे आप अपने घर से छिपकलियों को भगा सकते है और इसके लिए क्या क्या जरुरी टिप्स है . क्या छिपकली से हमें कोई नुकसान हो सकता है ? क्यों घर में छिपकली आ जाती है आदि .
घर में ज्यादा कॉकरोच हो जाए तो कैसे भगाए उन्हें घर से दूर ?
छिपकली क्यों हो सकती है जानलेवा
यदि रसोई में छिपकली है और वो यदि गर्म खाने में गिर जाये तो उस खाने को जहरीला बना सकती है . यदि ऐसा खाना फिर कोई खा ले तो उसे फ़ूड पोइजनिंग हो सकती है और उसकी जान भी जा सकती है .
यदि ठन्डे खाने को भी छिपकली चक ले तो वो भी दूषित और जहरीला हो सकता है . अत: रसोई में छिपकली का होना गलत होता है .
कैसे भगाए घर से मच्छरों को दूर
नेफ्थलीन की गोलियां भगाए छिपकली
छिपकलियों से छुटकारा पाने के लिए आप घर में नेफ्थलीन की गोलियां लेकर आये और उन्हें उस जगह के आस पास रखे जहाँ बहुत बार छिपकली देखी गयी हो . बता दे कि नेफ्थलीन की गोली की खुशबु छिपकलियों के सिर का दर्द बन जाती है और वे इसे सहन नही कर सकती और उस जगह को छोड़ कर चली जाती है .
नेफथलीन के अंदर कुछ ऐसे कैमिकल्स होते हैं जो कि एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होते हैं. ऐसे में ये हवा के संपर्क में आकर किट पतंगो और छोटे जीवाणुओ को दूर करने में सहायक होती है .
घर में चीटियों से है परेशान तो अपनाये ये राम बाण उपाय
काली मिर्च का पानी स्प्रे
दो गिलास पानी को आप गैस पर रखकर उबाल ले , इसके बाद इसमे तीन चम्मच काली मिर्च का पाउडर डाल दे . थोड़ी देर इसे उबाले , इससे यह स्प्रे बन जायेगा . यह स्प्रे छिपकली के लिए बहुत ही जलन का कार्य करता है . यदि आप इसे छिपकली की जगह पर छिड़केंगे तो छिपकली दूर भाग जाएगी .
दीवारों से छिपकली कैसे भगाए ?
यदि आप घर की दीवारों पर मोरपंख को टांग देते है तो इससे भी छिपकली घर से दूर हो जाती है . इससे घर में कोई वास्तु दोष है तो वो भी दूर होता है और राहू परेशान कर रहा है तो उसमे भी शांति आती है .
ठन्डे पानी से भागती है छिपकली
छिपकली ठन्डे पानी से दूर भागती है क्योकि उसे गर्म परिवेश ज्यादा अच्छा लगता है . ऐसे में आप यदि छिपकली पर ठन्डे पानी की बुँदे डालेंगे तो वो दूर भागेगी .
सर्दियों में नही दिखती है छिपकली
आप यदि गौर करेंगे तो आपको छिपकली सर्दियों में नही दिखाई देगी . इसका कारण है सर्दी का मौसम . सर्दी के दिनों में छिपकली खुले में दिखाई नही देती है और खुद को ठण्ड से बचाने के लिए किसी चट्टान के निचे या गड्ढो में छिप जाती है .
ये कोल्ड ब्लड जीव है और ठण्ड से बचना इनके लिए जरुरी होता है .
घर में छिपकली आती कहाँ से है ?
आप चाहे नया घर खरीद ले , कुछ दिनों में वहां आपको छिपकली जरुर दिखाई देगी . ऐसे में आपके दिमाग में यह सवाल आता होगा कि आपके नए घर में छिपकली कहाँ से आई है . इसका सीधा से जवाब यही है कि यह आपके घर के पास के किसी अन्य घर या पेड़ से आपके घर में प्रवेश कर गयी है . जब किसी स्थान पर छिपकली के बच्चे जन्म लेते है तो वो सब अलग अलग जगहों पर चले जाते है जिससे की उन सभी को पर्याप्त खाना मिल सके अत: पडोसी के घर यदि छिपकली है तो वो आपके घर में खिड़की दिवार या किसी छेद के द्वारा आसानी से आ जाएगी .
Post a Comment