क्यों लडकियों को कहा जाता है पापा की परी ?
Papa Ki Pari Meaning In Hindi And English आपने सोशल मीडिया पर जरुर देखा होगा पापा की परियो का विडियो जिसमे वो कुछ ना कुछ हास्यपद करती हुई दिखाई देती है .ये नाम इन्हे इनके कारनामो पर मिला है जो यह पब्लिक में करते हुए पाई गयी है .
इन कारनामो पर सोशल मीडिया में कई इनके मेमस बन गये है .
एक गाने में करीना कपूर स्टेज पर नाचते हुए गाती है कि पापा की परी हूँ मैं और यही से शुरू होता है पापा की परी के नाम का नामकरण
समाज में यह देखा गया है कि बेटी अपने पापा को सबसे प्यारी होती है तो माँ अपने बेटो को ज्यादा प्यार करती है .
अत: इसी आधार पर पापा के साथ बेटी को और मम्मी के साथ बेटे को जोड़ा गया है .
कैसे रखे अपनी पत्नी को प्रसन्न जाने जरुरी टिप्स
तो इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि पापा की परी क्या होती है और इन्हे यह नाम कैसे प्राप्त हुआ है ?
साथ ही आप जानेंगे कि मम्मी के मगरमच्छ लडको को क्यों कहा जाता है ?
पापा की परी मीनिंग इन इंग्लिश
इंग्लिश में पापा की परी को क्या कहा जाता है ? यदि यह सवाल आपके दिमाग में है तो बता दे कि पापा की परी को इंग्लिश में फेरीऑफ़ फादर (Faerie Of Father ) कहा जाता है .
पापा - Father
की - Of
परी - Faerie
जब किसी परिवार में बेटी का जन्म होता है तब उसके पिता बड़े नाज से कहते है कि मेरे घर आई है एक नन्ही परी . फिर वो इसका लालन पालन और ध्यान एक राजकुमारी की तरह रखते है .
जब माँ अपनी बेटी को रसोई के कामो को सिखाना चाहती है तब भी पापा अपनी बेटी के पक्ष में रहकर अपनी पत्नी से यही कहते है कि इसे पढने दो , काम तो बाद में ही सीख लेगी .
पापा की परी पर बनते है मेमस
पापा की परी पर जब कोई फोटो पर मजेदार चीजे लडकियों को लेकर लिखी जाती है तो उसे पापा की परी मेमस कहा जाता है जैसे
चप्पल टूट जाये तो जुड़ नही पाती है ,
मोटी होकर पापा की परी उड़ नही पाती है ||
मम्मी का मगरमच्छ क्या होता है ?
बार बार लड़कियां जब सोशल मीडिया पर अपनी मजाक पापा की परी के नाम से उड़ते हुए देखी तो उन्होंने लडको से बदला लेने के लिए लडको के लिए भी एक टैग लाइन निकाल दी जिसे हम कहते है - मम्मी का मगरमच्छ .
ये वो हास्यपद कारनामे करने वाले लड़के होते है जो अपने दिमाग के कारण हंसी का पात्र बन जाते है उन्हें लडकिया मम्मी का मगरमच्छ कहती है .
यह टैग लाइन बहुत ही ज्यादा तेज है क्योकि यहा लडको को मगरमच्छ कहा गया है
यह देखो कुछ मम्मी के मगरमच्छ पापा की परियो की DP लगाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते है .
FAQ
प्रश्न : पापा की परियां किन लडकियों को कहा जाता है ?
उत्तर : ऐसी लडकियां हो अपने हास्यपद और कम दिमाग वाले कारनामो से हास्य का विषय बन जाती है , उन्हें ही पापा की परियां कहा जाता है .
प्रश्न : लडको को मम्मी के मगरमच्छ क्यों कहा जाता है ?
उत्तर : लड़के अपने पापा से ज्यादा माँ के करीब होते है और लडकियों की तुलना में थोड़े ज्यादा कठोर और कम भावुक होते है अत: इन्हे मम्मी का मगरमच्छ कहा गया है .
आर्टिकल का सारांश
इस आर्टिकल में हमने आपको पापा की परियां और मम्मी के मगरमच्छ की जानकारी दी जिस पर दुनिया भर के हास्यपद मेमस बने हुए है . ये नाम इन दोनों के कारनामो पर आधारित है .
आशा करता हूँ कि यहा दी गयी जानकारी से आप जाने गये होंगे कि पापा की परी क्या होती है और कैसे इसे हम जान सकते है .
Post a Comment