चाहते है जल्दी से नाखुनो को बढ़ाना तो कर ले ये उपाय
Nakhuno Ko Badhane Ke Liye Upay . हाथो की सुन्दरता बढ़ाने में नेल्स का भी बहुत बड़ा रोल होता है . यदि आपके नेल्स अच्छे है तो हाथो की शोभा बढ़ जाती है . अच्छे नेल्स पर आप सुन्दर नेल पेंट लगा सकते है . पर कई बार रोजमरा के काम करते करते कई बार नाख़ून टूट जाते है और हम चाहते है कि टूटे हुए नाखून जल्दी से आ जाये .
इसलिए नाखून तेरी से बढे , इसके लिए हम कुछ घरेलु उपाय और टिप्स आपको इस पोस्ट के माध्यम से बता रहे है जिससे कि टूटे हुए और कमजोर नाखुनो को तेजी से बढ़ा सकते है .
इसके साथ ही ये उपाय नाखुनो को अच्छे से पोषण देंगे और आपके नेल्स हेल्थी और शाइन वाले हो जायेंगे . लोग आपके नाखुनो की खूबसूरती की तारीफ करेंगे और इनसे इम्प्रेस होंगे .
बालो में अंडा लगाने की क्या विधि और फायदे है ?
नाखुनो में चमक लाने के लिए क्या करे
- गुलाब जल की मसाज - रोज अपने नाखूनों पर थोड़ी सी बुँदे गुलाब जल की डाल कर मसाज करे . इससे नाखुनो में चमक आना शुरू हो जाती है .
- निम्बू का छिलका - हर दिन निम्बू के छिलके से 5 मिनट मसाज करे . इससे नाखुनो में चमक आ जाती है .
- टूथपेस्ट - आप जान कर चौंक जायेंगे कि जैसे टूथपेस्ट से दांतों को चमकाया जाता है वैसे ही आप अपने नेल्स को टूथपेस्ट से चमका सकते है . आप यदि हर दिन 5 मिनट तक अपने नेल्स पर पेस्ट लगा कर हलके से मसाज करेंगे तो आपके नाख़ून शाइन देना शुरू कर देंगे .
नाखुनो को तेजी से बढ़ाने के लिए घरेलु उपाय और टिप्स
निचे हम आपको वे सभी घरेलु उपाय और टिप्स बताने वाले है जिससे आप तेजी से अपने नाखुनो को बढ़ा सकते है
यहा हम आपको घर में आसानी से मिलने वाली चीजो के उपाय बताने वाले है जो करना आपके लिए बहुत ही सरल और किफायती है .
इसमे शामिल है निम्बू , लहसुन , पेट्रोलियम जैली , प्याज , बादाम का तेल आदि .
सरसों के तेल से कैसे बढ़ाये नाखून
नाखून बढ़ाने के लिए सरसों का तेल बहुत उपयोगी माना जाता है . इसके लिए आप जिन नाखूनों को बढ़ाना चाहते है उनके ऊपर सरसों के तेल की मसाज करे .
ध्यान रखे आपको सरसों का तेल थोडा सा गर्म करना है जिसे आप नाखुनो पर लगा सके .
अब नाखूनों पर इस सरसों के तेल को 20 मिनट तक लगे रहने दे .
इसके बाद कोई कॉटन लेकर इस नाखुनो को साफ़ कर ले .यह प्रयोग आपको लगातार कुछ दिनों तक करना है .
आप देखेंगे कि नाखून बहुत तेजी से बढ़ने लगेंगे .
बालो में अंडा लगाने की क्या विधि और फायदे है ?
लहसुन का पेस्ट नाखून की करेगा ग्रोथ
नाखुनो को बढ़ाने में लहसुन का पेस्ट भी बहुत कारगर सिद्ध होता है . आपको कुछ कलियाँ कच्चे लहसुन की लेनी है और उसका पेस्ट बनाना है . इसके बाद इस पेस्ट में आप थोडा एप्पल साईडर विनेगर मिला दे .
अच्छे से मिक्स करके अब इस पेस्ट को आप नाखुनो पर लगा ले और थोड़ी देर लगे रहने दे .
इससे नाखूनों को अच्छा पोषण मिलेगा और नाखून जल्दी से बढ़ने लगेंगे .
बादाम का तेल
यदि आप नाखुनो पर बादाम का तेल लगाते है तो यह भी नाखुनो को अच्छे से पोषण देता है . रात को सोने से पहले थोडा बादाम का तेल लेकर उससे नाखुनो की अच्छे से मसाज करे और फिर आप देखेंगे की नाख़ून तेजी से बढ़ना शुरू हो जाते है .
आपकी त्वचा है रुखी और ड्राई तो काम में ले ये प्रभावी उपाय
पेट्रोलियम जैली का प्रयोग
यदि नाखुनो पर आप पेट्रोलियम जैली लेकर उससे मसाज करते है तो इससे नाखुनो को अच्छे इ पोषण मिलता है .
पोषण पाकर नाख़ून तेर्जी से बढ़ते है और साथ ही उसमे चमक भी आ जाती है . पेट्रोलियम जैली नाखुनो को मॉइस्चराइज भी रखता है .
सिर में है खुजली की समस्या तो निजात पाने के लिए जरुर काम में ले ये टिप्स
सारांश
जो व्यक्ति किसी कारण वश अपने नाखुनो को बढ़ाने के उपाय खोज रहे है वो यहा इस आर्टिकल की मदद से जान सकते है कि कैसे आप अपने हाथो या पैरो के नाखुनो को बढ़ा सकते है . यहा हमने वो सभी प्रभावी और जरुरी घरेलु उपचार बताये है जिससे नाख़ून ना सिर्फ तेजी से बढ़ते है बल्कि मुलायम और चमकदार भी हो जाते है .
झुर्रियो से है परेशान तो कर ले ये काम , हो जायेंगे फिर से जवान
Post a Comment