सिर में है खुजली की समस्या तो निजात पाने के लिए जरुर काम में ले ये टिप्स 

Seer Me Khujali Ki Samasya Ko Kaise Dur Kare . सर में बार बार खुजली का होना और ना चाहते हुए भी आपको बार बार सिर में अपने हाथो से खुजाना पड़ता है . यह समस्या तब ज्यादा पेचीदा हो जाती है जब आप बहुत सारे लोगो के बीच में हो . इससे बाल भी बिखर जाते है और आप किसी बात पर ध्यान भी अच्छे से दे नही पाते है . 

कई बार तो सिर की स्किन पर इतनी ज्यादा खुजली हो जाती है कि आप रात को चैन से सो भी पाते है और बार बार खुरचने के कारण सिर से खून भी आने लगते है . ऐसे में हम कौनसे घरेलु उपाय करने चाहिए . 

    सर में खुजली का कारण


    तो इस आर्टिकल में हम सिर में होने वाली खुजली के बारे में विस्तार से बात करेंगे और इसके पीछे के कारण और ईलाज दोनों की जानकारी देंगे . 

    बालो में अंडा लगाने की क्या विधि और फायदे है ?


    सिर में खुजली होने के क्या क्या कारण होते है ? 

    • पसीने के कारण  - गर्मी के मौसम में पूरा शरीर पसीने की समस्या से गुजरता है , ऐसे में पसीना सिर की त्वचा से निकलता है और बालो के कारण जल्दी सुख नही पाता है . ऐसे में सिर में इस पसीने के कारण खुजली हो सकती है . 
    • सिर में हो खोरा  - यदि किसी व्यक्ति के बालो में बहुत ज्यादा देंदरफ्फ यानि खोरा हो तो फिर बार बार उसे सिर में खुजली आती है . ऐसे में वो बार बार सिर को खुजाना चाहता है . 
    • जूं के कारण - कई लोगो के किसी ना किसी कारण सिर में जूं पड़ जाती है जिससे बार बार सिर में खुजली आती है . जूं बालो की जड़ो से खून चुस्ती है और उस जगह पर लाल चकते बना देती है अत: इसी कारण से बालो में खुजली आती है . 

    आपकी त्वचा है रुखी और ड्राई तो काम में ले ये प्रभावी उपाय


    सिर में होने वाली खुजली को दूर करने के लिए उपाय 


    • सिरके का प्रयोग - यदि आप दो लीटर पानी में 30 ML सिरका मिक्स कर ले और इस सलूशन से अपने सिर को धोये तो आपको खुजली में बहुत आराम मिलता है . सिरके में ऐसे तत्व पाए जाते है जो खुजली को मिटाने में सहायक होते है . 
    • दही का प्रयोग - आप जानते ही होंगे कि दही में कई तरह के एंटीबैक्टीरियल होते है . यदि आप दही से बालो की जड़ो में मसाज करते है तो यह खुजली की समस्या तो दूर करते ही है , साथ ही बालो में अलग तरह की चमक लेकर आते है . 
    • नारियल तेल का प्रयोग - यदि आप बालो में नारियल के तेल को लगाते है तो इससे सिर में खुजली की समस्या दूर होती है और बालो को मॉश्चराइज मिलता है और उन्हें आराम मिलता है.
    • बेकिंग सोडा - यदि आप बालो में बेकिंग सोडा और पानी से बनाया घोल लगायेंगे तो आपके बालो में हो रही खुजली की समस्या में आपको काफी आराम मिलेगा . इसका कारण है की बेकिंग सोडा में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते है जो आराम देते है . 
    • ग्रीन टी से बालो को धोये :- आपको बता दे कि ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स , एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीफंगल गुण पाए जाते है जो सिर में होने वाली खुजली को दूर करने में बहुत ही असरदार है . आपको बस एक गिलास पानी में 2 चम्मच ग्रीन टी मिलाकर अच्छे से उबालना है और इसे छान कर इस पानी को ठंडा करना है . इसके बाद आप इस गुनगुने हुए पानी से सिर को धो ले और अच्छे से मसाज करे . इससे बालो की खुजखुलाहट में बहुत फायदा होता है . 
    • केला और ओलिव आयल - एक पका हुआ केला ले और उसका छिलका उतार ले . इसके बाद इसे मेस कर दे , अब इसमे दो चम्मच ओलिव आयल की मिला कर अच्छे से मिक्षित कर दे और फिर इस लैप को अपने बालो के अन्दर सिर की त्वचा पर  किसी ब्रश से अच्छे से लगाये . आधे घंटे बाद सिर को अच्छे से दो ले . यह प्रयोग आप हर चौथे दिन करे और सिर में होने वाली खुजलाहट से छुटकारा पाए .  

    सारांश 

    तो मित्रो आपने जाना कि सिर में खुजली होने पर आपको कौनसी उपाय करने चाहिए जिससे आपको खुजाने में आराम मिल सके . सर में होने वाली खुजली के मुख्य कारण कौनसे है और कैसे इसे दूर करे .

    आशा करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको पसंद आ गयी होगी , ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर रोज आया करे . 


    Post a Comment

    Previous Post Next Post