What is Debit Card In Hindi  

Debit Card Kya hota hai ? ATM Card Kya Hota hai . दोस्तों जिस व्यक्ति का भी बैंक में अकाउंट होता है उसे एक पैसे की निकासी करने के लिए एक प्लास्टिक कार्ड बैंक द्वारा दिया जाता है जिसे वो ATM मशीन में लगा कर अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकता है या फिर इसी कार्ड की डिटेल डालकर  ऑनलाइन शोपिंग  कर सकता है . 

Debit Card Kya Hota hai in Hindi


इस प्लास्टिक कार्ड को ही Debit Card (डेबिट कार्ड ) ,  ATM CARD के नाम से जाना  जाता है .

तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि DEBIT Card क्या होता है और इसे कैसे काम में लिया जाता है . डेबिट कार्ड के क्या फायदे और नुकसान है . 

तो समय ना गंवाते हुए शुरू करते है आज का आर्टिकल - What is Debit Card In Hindi .  

पढ़े :- CIBIL (सिबिल ) स्कोर क्या होता है , इसे कैसे चेक करे और बढ़ाये 

Debit Card क्या होता है ? 

डेबिट कार्ड मुख्य रूप से एक तरह का Payment Card होता है जिसके द्वारा हम अपने Attached बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते है . साथ ही आज के Digital युग में आप Debit Card से Net Banking (नेट बैंकिंग ) के द्वारा  Online Shopping कर सकते है . अपने डिजिटल वॉलेट में पैसे डाल सकते है जैसे की Paytm Wallet या Phone Pe Wallet में . 

आम तौर पर इसी Debit Card को ATM कार्ड भी बोला जाता है .क्यों की इसका सबसे ज्यादा प्रयोग एटीएम में किया जाता है .  
इसका सबसे ज्यादा फायदा यह है कि इसे आप पुरे भारत में किसी भी एटीएम में लगा कर कैश निकाल सकते है , आपको जेब में केश भरकर ले जाने की जरुरत नही होती . 
साथ ही आपको अपने पैसे निकालने के लिए बार बार बैंक जाने की जरुरत नही पड़ती . 
पढ़े :- Credit Card Kya Hota hai ? Eske Fayde Aur Nuksan Kya Hai  

Debit Card का रूप 

डेबिट कार्ड या ATM कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड होता है जिसके आगे वाले हिस्से पर बैंक का नाम लिखा होता है . 
इसके बाद इसकी वैलिडिटी टाइम लिखा होता है कि यह कब से लेकर कब तक valid है . 
फिर इसका टाइप लिखा होता है कि यह RUPAY का है या VISA का . 
जबकि इसके पीछे की तरफ 
ब्लैक कलर की मैग्नेटिक टेप होती है और साथ ही इसमे 3 Digits का CVV नंबर होता है . 
यह CVV नंबर Debit Card और Credit Card दोनों में पीछे की तरफ होता है जो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन
करने के काम आता है .  

CVV की फुल फॉर्म :- इसकी फुल फॉर्म होती है CARD Verification Value. 

पढ़े :- What is KYC (Know Your Customer ) in hindi 

Debit Card के फायदे ? 

चलिए दोस्तों अब विस्तार से जानते है कि ATM यानी की Debit Card के क्या क्या फायदे (Advantages) है . 
* डेबिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह बैंक की टाइमिंग पर depend नही करता बल्कि 24 * 7 काम करता है . आप इसे कभी भी किसी भी ATM में लगाकर कैश निकाल सकते है . इसके लिए कभी भी ऑनलाइन शौपिंग कर सकते है .  
* ATM कार्ड का एक Advantage यह भी है कि इसके होने से आपको कही भी कैश ले जाने की जरुरत नही है . आप इसे स्कैन करके OTP के द्वारा  पैसे दे सकते है या फिर भी ATM से पैसे निकाल सकते है . 
* डेबिट कार्ड यदि खो जाता है तब भी आपको चिंतित होने की जरुरत नही है क्योकि इसका पिन तो सिर्फ आपको पता है इसलिए दूसरा इससे पैसे नही निकाल सकता है . 
*  Debit Card की हेल्प से आप Demate Account में पैसे डाल सके है . क्रिप्टोकरेंसी (Crpyto Currency) खरीद सकते है . 

Debit Card के प्रकार 

दोस्तों अलग अलग प्लेटफॉर्म या फाइनेंसियल संस्थानों में अलग अलग टाइप के डेबिट कार्ड होते है . इसमे से कुछ निचे दिए जा रहे है . 
- RuPay Card
-Master Card
- VISA Card
- Maestro Debit Card
- Contactless Card

कैसे करे Debit Card से Payment  

सबसे जरुरी बात यह है कि आपका डेबिट कार्ड ऑनलाइन Net Banking के लिए Enable होना चाहिए . कई बार हम जब अपना नया अकाउंट बैंक में खुलाते है तो हमारा ATM CARD (Debit Card) सिर्फ ATM पर ही काम करता है . इसलिए आप पहले अपने बैंक अधिकारी से पूछ ले या फिर नेट बैंकिंग की मदद से इसे ऑनलाइन काम में लेने के लिए इनेबल करे . 
 
डेबिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए सबसे पहले पहले डेबिट कार्ड का बैंक चुने . 
उसके बाद इसके ऊपर लिए 16 digits नंबर को डाले .
फिर Debit card होल्डर का नाम डाले  
फिर पीछे की तरफ CVV code की 3 डिजिट को डाले 
उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) प्राप्त होगा 
उसे Enter करे . 
आपका वेरिफिकेशन पूरा होने पर इससे आप ऑनलाइन पे या फिर वॉलेट में पैसे डाल सकते है . 


Conclusion

आज की पोस्ट के माध्यम से आपने सिखा कि Debit Card Kya Hota Hai in Hindi . डेबिट कार्ड कौन कौनसे होते है . डेबिट कार्ड के क्या Advantages है और डेबिट कार्ड से कैसे ऑनलाइन पेमेंट करे . 
आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट जरुर पसदं आई होगी , इसलिए पोस्ट को सोशल मीडिया वेबसाइट पर जरुर शे कीजिये . 

यदि  इस पोस्ट में कोई कमी रह गयी हो तो कमेंट करके जरुर बताइए . 



Post a Comment

Previous Post Next Post